नई दिल्ली: IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो उसकी कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और एनरिक नॉर्खिया जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अबतक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई. सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस से पार नहीं पा सकी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने इस बार कुल 24 खिलाड़ियों को खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने डेविड वॉर्नर को सस्ते में अपने साथ जोड़ने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श, टिम सिफर्ट, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, यश ढुल, कमलेश नागरकोटी और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (DC Team 2022 Players List)
ऋषभ पंत (कप्तान)
पृथ्वी शॉ (बल्लेबाज)
डेविड वॉर्नर (बल्लेबाज)
मनदीप सिंह (बल्लेबाज)
यश ढुल (बल्लेबाज)
रोवमन पॉवेल (बल्लेबाज)
सरफराज खान (बल्लेबाज)
अश्विन हैब्बार (बल्लेबाज)
केएस भरत (विकेटकीपर बल्लेबाज)
टिम सिफर्ट (विकेटकीपर बल्लेबाज)
अक्षर यादव (ऑलराउंडर)
ललित यादव (ऑलराउंडर)
रिपल पटेल (ऑलराउंडर)
विक्की ओत्सवाल (ऑलराउंडर)
मिचेल मार्श (ऑलराउंडर)
चेतन साकरिया (तेज गेंदबाज)
एनरिक नॉर्खिया (तेज गेंदबाज)
खलील अहमद (तेज गेंदबाज)
कमलेश नागरकोटी (तेज गेंदबाज)
लुंगी एनगिडी (तेज गेंदबाज)
मुस्तफिजुर रहमान (तेज गेंदबाज)
शार्दूल ठाकुर (तेज गेंदबाज)
कुलदीप यादव (स्पिनर)
प्रवीण दुबे (स्पिनर)

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven
The Supreme Court has reduced the jail sentence of a man convicted of the rape of a minor…