नई दिल्ली: IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो उसकी कप्तानी युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और वेंटकेश अय्यर जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अबतक 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2012 और 2014 में चैम्पियन बनाया था.
इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन करने के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में प्रवेश किया था. नीलामी के पहले दिन, उन्होंने पैट कमिंस, नीतीश राणा और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को टीम में वापस पाया और कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़) को खरीदा. दूसरे दिन, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव के अलावा एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, टिम साउदी, चमिका करुणारत्ने जैसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा.
केकेआर टीम की ताकत
पिछले साल के सीजन में उनके सात मुख्य सदस्य, जिनमें रिटेंशन भी शामिल है, अब उनके साथ वापस आ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा. श्रेयस अय्यर कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद साबित हुए थे और इस बार केकेआर भी इसी फॉर्मूले के साथ बढ़ना चाहेगी. वहीं, टीम की सबसे बड़ी ताकत लय में दिख रहे वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के दो बड़े धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण होंगे. वहीं, एक खिलाड़ी उनके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है, वो हैं ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस जो शानदार लय में हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम (IPL 2022 KKR Complete Squad)
आंद्रे रसेल
वरुण चक्रवर्ती
वेंकटेश अय्यर
सुनील नरेन
श्रेयस अय्यर
पैट कमिंस
नितीश राणा
शिवम मावी
शेल्डन जैक्सन
अजिंक्य रहाणे
रिंकू सिंह
अनुकुल रॉय
रसिख डार
चमिका करुणारत्ने
बाबा इंद्रजीत
अशोक शर्मा
प्रथम सिंह
अभिजीत तोमर
सैम बिलिंग्स
एरॉन फिंच
रमेश कुमार
मोहम्मद नबी
अमन खान
उमेश यादव.

SC refuses to interfere with Kerala HC order on Global Ayyappa Sangamam, directs to follow guidelines
The Kerala High Court had on Thursday, September 11 ordered the State and TDB to conduct of the…