ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लोकल बस आपके पास कितनी देर में पहुंचेगी, यह जानकारी अब आप ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सभी लोकल बसों (Local Buses) में जीपीएस लगवा दिया है. उसे “ट्रैक” नाम के ऐप से कनेक्ट कर दिया है. इससे आप बसों के आने-जाने का सटीक टाइम पता कर सकते हैं.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व रोडवेज की संयुक्त पहल से बीते छह जनवरी को स्थानीय बस सेवा शुरू की गई है. ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा शुरू हुई है. पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है. इस रूट की पहली बस सुबह 6.15 बजे से चलती है. इसके बाद 9.45 बजे और फिर 13.15 बजे चलती है. दूसरा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से ननवा का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है. इस रूट की पहली बस डिपो से 6.30 बजे चलती है. इसके बाद 10.45 बजे चलती है.
इस रूट पर 11.45 बजे बस चलती हैइसी तरह तीसरा रूट कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व जगत फार्म होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट की पहली बस डिपो से 8.30 बजे, 9.45 बजे, 11 बजे, 12.15 बजे, 13.30 बजे, 14.45 बजे, 16 बजे, 17.15 बजे चलती है. चौथा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया घरबरा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9.15 बजे, 11.30 बजे, 13.45 बजे और फिर 16.00 बजे चलती है. पांचवां रूट ग्रेटर नोएडा से हिंडन ब्रिज व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट की पहली बस सुबह 7.45 बजे और फिर 11.45 बजे चलती है.
ऐप तैयार कराया हैग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्थानीय बस सेवा के प्रभारी सलिल यादव ने सभी 10 बसों में जीपीएस लगवा दिया गया है. यात्रियों को इन बसों की सही लोकेशन व टाइमिंग पता चल सके, इसके लिए प्राधिकरण ने ट्रैक नाम से ऐप तैयार कराया है. इसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इसका लिंक आईओएस व आईफोन के लिए https://apps.apple.com/in/app/vehicletrack-monitor-your/id1158866599?platform=iphone और एंड्रॉयड फोन के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.axes.axestrack है. यात्रियों के लिए यूजर आईडी GNIDAlocalbus व पासवर्ड vt4india है.
इसके जरिए आप बसों के आने-जाने का सही समय आसानी से पता कर सकते हैं. सलिल यादव का कहना है कि इस ऐप के जरिए यात्री बसों का समय देखकर बस स्टॉप पर पहुंचेंगे. इससे यात्रियों का समय बचेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bus, Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news
Source link
Drone drops 12 kg heroin near Amritsar amid rise in cross-border smuggling
“Suspects who were supposed to retrieve the consignment have been identified, and raids are being conducted to nab…

