Health

Bleaching Cream Side Effects in Body Know Bleaching Benefits janiye bleaching ke nuksan samp | गोरा होने के लिए करवाते हैं ब्लीचिंग? तो जरूर जान लें ये Bleaching Side Effects



भारत में चेहरे का रंग गोरा करने के लिए महिलाएं और पुरुष ब्लीचिंग की मदद लेते हैं. जो कि चेहरे की रंगत हल्की कर देती है. लेकिन, ब्लीचिंग करवाने के कुछ नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि ब्लीचिंग करवाने से कौन-से दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन पहले हम ब्लीचिंग के फायदों पर नजर डाल लेते हैं.
ब्लीचिंग करवाने के फायदे – Bleaching Benefitsब्लीचिंग में मौजूद केमिकल स्किन में मेलानिन के स्तर को कम करके त्वचा को गोरा बनाने में मदद करते हैं. जिससे आपकी रंगत हल्की हो जाती है. ब्लीचिंग करने से निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं.
चेहरे के दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं.
मुंहासों के निशान दिखना बंद हो जाते हैं.
त्वचा की रंगत एक समान हो जाती है.
तुरंत चेहरा गोरा दिखने लगता है.
अनचाहे बाल दिखने बंद हो जाते हैं. आदि
ब्लीचिंग करवाने के नुकसान क्या हैं? – Bleaching Side Effectsब्लीचिंग क्रीम में केमिकल मौजूद होते हैं, जो कि कई त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, ब्लीचिंग से फायदे मिलने की गारंटी भी नहीं होती. आइए ब्लीचिंग करवाने के साइड इफेक्ट्स पर नजर डालते हैं. जैसे-
1. डर्मेटाइटिस – कई शोधों में सामने आया है कि ब्लीचिंग क्रीम का इस्तेमाल करने पर डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है. डर्मेटाइटिस में स्किन पर छाले, लाल रैशेज, सूजन, जलन और खुजली जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
2. स्टेरॉइड एक्ने – स्किन ब्लीचिंग क्रीम में कोर्टिकोस्टेरॉइड होता है, जिसके कारण स्टेरॉइड एक्ने (स्टेरॉइड के इस्तेमाल से होने वाले मुंहासे) हो सकते हैं. जिसमें चेहरे पर लाल और बड़े मुंहासे, मुंहासों के निशान, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है.
3. मरकरी पॉइजनिंग – कुछ जगह ब्लीचिंग क्रीम बनाने के दौरान मरकरी मिलाया जाता है. जिसके कारण मरकरी पॉइजनिंग हो सकती है. इस समस्या में त्वचा में सुन्नपन, हाई ब्लड प्रेशर, थकान, रोशनी से एलर्जी, किडनी फेलियर जैसे खतरनाक लक्षण देखने पड़ सकते हैं. इसके अलावा मरकरी के कारण नेफ्रोटिक सिंड्रोम जैसी किडनी की खतरनाक बीमारी हो सकती है.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top