Health

Underarm Smell Tips know Home Remedies for Underarms Smell janiye Underarm ki badbu ka upay samp | Underarm Smell Tips: अंडरआर्म्स की बदबू से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रात में लगाकर सो जाएं ये चीज



गर्मियां शुरू होते ही ज्यादा पसीना आना शुरू हो जाता है. इस पसीने के कारण अंडरआर्म्स से बदबू आने लगती है. जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग बगल में Deodorant या एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रॉडक्ट से बगल की बदबू कुछ ही समय के लिए दब जाती है. अगर आप पसीने की बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों का उपयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए रात में क्या लगाकर सोना चाहिए.
Underarm Smell Tips: पसीने के कारण अंडरआर्म्स की बदबू का इलाज करने के घरेलू उपायगर्मियों में शरीर का तापमान संतुलित करने के लिए शरीर पसीने का उत्पादन करता है. मगर जब यह पसीना अंडरआर्म्स में मौजूद बैक्टीरिया के साथ मिल जाता है, तो बगल से बदबू आने लगती है. जिससे छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स असरदार हो सकते हैं.
1. रात में सेब का सिरका लगाकर सो जाएं – Apple Cider Benefitsबगल की बदबू दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक साफ स्प्रे बोतल में 1 कप सेब का सिरका और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और स्टोर कर लें. अब इस सेब के सिरके का मिश्रण रात में साफ और सूखे अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें और सो जाएं. अगली सुबह गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें.
2. कांख की बदबू दूर कर देगा आलू – Potato Benefitsगर्मी में पसीने के कारण आने वाली कांख की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस घरेलू उपाय में आपको एक आलू को छीलकर उसका स्लाइस काट लेना है. अब इस स्लाइस को बगल पर रब करना है और करीब 30 मिनट बाद पानी से धो लेना है.
3. बदबू के साथ अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने का उपाय – Home Remedies for Underarm Smellनींबू और बेकिंग सोडा पसीने की बदबू दूर करने के साथ अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर कर सकता है. इसके लिए आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अंडरआर्म्स की 10 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसके बाद बगल को साफ पानी से धो लें. मगर ध्यान रखें कि ऐसा शेविंग करने के तुरंत बाद ना करें, क्योंकि इससे जलन और रैशेज हो सकते हैं. अंडरआर्म्स शेव करने के अगले दिन यह उपाय अपना सकते हैं.
4. सेंधा नमक से पसीने की बदबू दूर करें – Rock Salt Benefitsपसीने की बदबू दूर करने के लिए आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको नहाने के पानी में सेंधा नमक तबतक मिलाना है, जबतक कि वह पूरी तरह घुल ना जाए. इसके बाद इस पानी से नहा लीजिए. सेंधा नमक अत्यधिक पसीना आने की समस्या से राहत देता है.
5. टमाटर का रस – Tomota Benefitsबगल की बदबू दूर करने के लिए टमाटर का रस भी फायदेमंद है. आप एक टमाटर को ब्लेंड करके उसका रस निकाल लीजिए और फिर उसमें नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट अंडरआर्म्स की मसाज करें. इसके बाद बगल को साफ पानी से धो लीजिए.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कहां हैं? – न्यूयॉर्क शहर के मेयर-चुने हुए की जन्मस्थली क्या है – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज़ोहरन मामदानी ने न्यूयॉर्क शहर के पहले…

दोहा से PAK पर बरसे मनसुख मंडाविया, बोले- झूठ फैलाकर दुनिया को भटका रहा...
Uttar PradeshNov 5, 2025

अंत में भक्तों के भीड़ के लिए चित्रकूट में स्नान करने के लिए क्यों आया, जानें इस दिन का विश्वास।

चित्रकूट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था और भक्ति का समंदर उमड़ पड़ा चित्रकूट: प्रभु श्रीराम की…

Scroll to Top