Sports

3 Oldest Batsman Who Played In IPL 2022 MS Dhoni Faf du Plessis Shikhar Dhawan | IPL के ‘बूढ़े शेर’ हैं ये 3 दिग्गज बल्लेबाज, उम्र 35 के पार फिर भी नहीं ले रहे संन्यास



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आईपीएल (IPL) सीजन 15 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा. टी20 को आमतौर पर युवा खिलाड़ियों का फॉर्मेट कहा जाता है, लेकिन आईपीएल में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बताते हैं कि उम्र तो महज नंबर है और 35 से भी ज्यादा की उम्र में अभी भी अपने खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 दिग्गज बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिनकी उम्र 35 के पार हो चुकी है लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ियों को बल्ला अभी भी आग उगलता है.
फाफ डुप्लेसिस (उम्र-37 साल)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं. डुप्लेसिस 37 साल के हो चुके हैं लेकिन आईपीएल में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. डुप्लेसिस को इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) की टीम ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा है और टीम का कप्तान भी बनाया है. डुप्लेसिस ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.
शिखर धवन (उम्र-36 साल)
भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा रन बनाते जा रहे हैं, धवन 36 साल के हो चुके हैं. आईपीएल के पिछले 3 सीजन में धवन ने 500+ रन बनाए हैं. पिछले सीजन में धवन ने 16 मैचों में 587 रन बनाए थे. धवन इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. धवन के नाम आईपीएल में 5,784 दर्ज हैं, 2 शतक भी लगा चुके हैं और 44 अर्धशतक भी हैं. धवन भारतीय टीम के टी-20 सेटअप से बाहर चल रहे हैं.  इस सीजन में धवन बड़ी पारियां खेलकर एक बार फिर से सिलेक्टर्स का भरोसा जीत सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (उम्र-40 साल)
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 40 साल के हो चुके हैं. लेकिन आज भी वह दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. धोनी ने बल्लेबाजी में भले ही पिछले कुछ अरसे कमाल ना दिखाया हो लेकन वह बतौर विकेटकीपर काफी फुर्तीले हैं. बतौर बल्लेबाज वे लास्ट दो सीजन में कोई 50+ स्कोर भी नहीं बना सके हैं. लेकिन बतौर कप्तान आज भी धोनी का जलवा जारी है. पिछले सीजन में भी धोनी की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी हैं ऐसे में फैंस इस बार भी धोनी से एक और खिताब की उम्मीद कर रहे हैं. धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 220 मैच खेले हैं और 4756 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Supreme Court to hear pleas challenging EC’s pan-India electoral roll revision on November 11
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय 11 नवंबर को विपक्षी चुनाव आयोग के देशव्यापी मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा

चुनाव आयोग ने अदालत को यह भी सूचित किया कि नाम हटाने के खिलाफ किसी भी मतदाता द्वारा…

Scroll to Top