नाक सिर्फ सम्मान से ही जुड़ी हुई नहीं है, बल्कि यह अंग आपके चेहरे के आकर्षण में भी भूमिका निभाता है. कुछ लोग मोटी नाक से परेशान रहते हैं और उसे पतला बनाने के लिए सर्जरी की मदद लेते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको मोटी नाक को पतला बनाने वाली तीन एक्सरसाइज (Exercise for Nose Shaping) के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें अपनाने के बाद आपको नाक को शेप में लाने के लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मोटी नाक को पतला बनाने के लिए 3 एक्सरसाइज – Nose Exercise in Hindiमोटी नाक को पतला बनाकर तीखी शेप लाने के लिए आप इन नाक की एक्सरसाइज कर सकते हैं. जो नाक की मसल्स को टोन्ड बनाती है और उससे अतिरिक्त फैट घटाकर उसे पतला बनाती है.
1. नाक को पतला बनाने वाली एक्सरसाइज – नोज शेपिंग
नोज शेपिंग एक्सरसाइज करने के लिए योगा मैट पर आराम से बैठ जाएं.
अपनी कमर को सीधा रखते हुए लंबी और गहरी सांस लेते व छोड़ते रहें.
अब सांस को अंदर लें और दोनों तर्जनी उंगलियों से नाक के दोनों तरफ दबाव डालें.
इसके बाद हल्का जोर लगाते हुए सांस को बाहर छोड़ें.
ऐसा करीब 10 बार करें. मगर ध्यान रहे कि आपको जरूरत से ज्यादा जोर नहीं लगाना है.
2. नाक को छोटा बनाने वाली एक्सरसाइज – नोज शॉर्टनिंग
नोज शॉर्टनिंग एक्सरसाइज करने के लिए एक जगह आराम से बैठ जाएं.
अब कमर सीधी रखें और गहरी व धीमी सांस लें.
अब एक तर्जनी उंगली से नाक की टिप पर हल्का प्रेशर डालें.
इसके बाद उंगली के सहारे नोज टिप को नीचे की तरफ लाएं और फिर ऊपर की तरफ ले जाएं.
इस एक्सरसाइज को थोड़ी देर तक दोहराते रहें.
3. नाक को सीधा बनाने वाली एक्सरसाइज – नोज स्ट्रेटनिंग
नोज स्ट्रेटनिंग करने के लिए एक जगह आराम की स्थिति में बैठ जाएं.
इसके बाद मुस्कुराएं और दोनों तर्जनी उंगलियों की मदद से नाक को ऊपर की तरफ उठाएं.
ऐसा करीब 20 से 30 बार करें और रोजाना करें.
नाक की ये एक्सरसाइज रोजाना करने से आपकी नाक शेप में आने लगेगी और आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा. हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि हर कोई अपने आप में अलग और विशेष है. इसलिए किसी दूसरे की तरह खुद को दिखाने का अपने दिमाग पर अतिरिक्त प्रेशर ना डालें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

