नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए शामिल किए गए टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुद से जुड़ी एक भयानक आपबीती का खुलासा किया है. वरुण चक्रवर्ती IPL का एक बेहद चर्चित नाम हैं, जिन्होंने पिछले कुछ IPL सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में एंट्री मिली है. वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है.
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर हैं वरुण चक्रवर्ती
भारत के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर हैं, जो सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. वरुण चक्रवर्ती टी-20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 28 IPL मैचों में उनके नाम 34 विकेट हैं.
फैंस ने वरुण को ठहराया था जिम्मेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल IPL 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज यानी सोमवार को IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. KKR की इस सफलता के पीछे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का सबसे बड़ा हाथ है. जब IPL 2021 को पहले हाफ में स्थगित कर दिया गया था, तब सोशल मीडिया पर फैंस ने वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को सबसे पहले कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके चलते आरसीबी के खिलाफ केकेआर का मैच स्थगित कर दिया गया था.
वरुण चक्रवर्ती ने बताई खुद के साथ हुई भयानक आपबीती
इसके बाद कुछ और मामले सामने आने के बाद, टूर्नामेंट को रोक दिया गया था. अब केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुद के साथ हुई भयानक आपबीती के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे याद है जब डॉ. श्रीकांत ने मुझे फोन किया था और कहा था कि दुर्भाग्य से तुम्हारा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है वरुण. तो बस फिर क्या था उस समय सब कुछ बिखर गया था. मैं वास्तव में नहीं जानता था कि ये बात इतनी बड़ी हो जाएगी. मुझे इंस्टाग्राम पर ईमेल और मैसेज भी मिलने लगे जहां लोगों ने मुझसे कहा, आपको मर जाना चाहिए था.’
लोग वरुण चक्रवर्ती को बुरा भला कहने लगे
आईपीएल के रुकने के बाद लोग वरुण चक्रवर्ती को बुरा भला कहने लगे थे. सोशल मीडिया पर कई फैंस यहां तक कह रहे थे कि उन्हें अब मर जाना चाहिए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चक्रवर्ती के साथ, अभिषेक नायर और दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में बात की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसी दुनिया में जहां आप कुछ भी हो सकते हैं, पर थोड़ा दयालु बनें.’
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

