Uttar Pradesh

Up assembly election BJP put up posters of Akhilesh Yadavs disappearance all over Azamgarh nodss



पूरे शहर में अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर खुलकर हमला करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने पूरे शहर में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर चिपका दिए.

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. कभी सपा, कभी आप तो कभी बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर होते दिख रहे हैं. लेकिन सोमवार को शहर में बीजेपी ने जो किया वो चर्चा का विषय बन गया. भाजपाइयों ने सोमवार को पूरे आजमगढ़ शहर में सांसद अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगा दिए. उल्लेखनीय है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भी लापता होने के पोस्टर पूरे शहर में लगा दिए थे. गौरतलब है कि अखिलेश यादव 2019 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ सीट से ही जीते थे और सांसद बने थे.सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले की चार यात्राएं की हैं लेकिन हर बार वे निजी या पार्टी के कार्य से यहां आए हैं. जिले में आम आदमी की समस्या को कथित तौर पर नजरअंदाज करने की बात को लेकर अब लोगों में काफी गुस्सा है. 2020 में सीएए और एनआरसी को लेकर बिलरियागंज में बवाल हुआ लेकिन अखिलेश यादव कुछ नहीं बोले, इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें ट्वीटर वाला नेता बताते हुए गुमशुदगी का पोस्टर लगा दिया था. हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था.
बीजेपी ने पकड़ी नब्जअब पूरे आजमगढ़ में जलजमाव की समस्या है, लोग इससे काफी परेशान हैं. लेकिन अखिलेश ने आपराधिक घटनाओं को लेकर तो ट्वीट किया लेकिन लोगों की समस्या पर वे कुछ नहीं बोले. इस बात को बीजेपी ने पकड़ लिया और सोमवार को पूरे शहर में लापता सांसद की तलाश का पोस्टर लगा दिया. इसके बाद राजनीतिक गलियारे गर्मा गए और हर तरफ बस इन पोस्टरों की चर्चा होने लगी. जहां एक तरफ सपा ने इसका कड़ा विरोध किया वहीं बीजेपी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेकर कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र को ही भूल गए हैं. हरिबंश मिश्र का कहना है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद हैं लेकिन उन्होंने एक बार भी जनता की सुध नहीं ली. आज जनता जल जमाव की समस्या से जूझ रही है लेकिन वे आजमगढ़ आने के बाद भी बाढ़ क्षेत्र में नहीं गए. वे सांसद बनने के बाद सिर्फ आजमगढ़ में तेरही खाने आते हैं. जनता और विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top