Sports

IPL 2022 Jason Roy Has Been Suspended For 2 Matches And Fined 2500 Pound By ECB | IPL छोड़कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम को दिया था धोखा, अब लग गया तगड़ा बैन



नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन कराया गया था, जहां सभी टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर जमकर दांव खेला था. कई खिलाड़ी इस बार खुब मालामाल भी हुए. सीजन 15 में भी खिलाड़ियों का ध्यान रखते हुए आईपीएल की सभी टीमों के लिए बायो बबल के कड़े नियम बनाए है. लेकिन ऑक्शन के कुछ दिनों बाद ही एक खिलाड़ी ने बायो बबल का हवाला देते हुए 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया. ये व्यवहार अब इस खिलाड़ी को भारी पड़ गया है क्योंकि ऐसा करने के लिए इस खिलाड़ी को खुद के देश ने ही सस्पेंड कर दिया है.
IPL छोड़ना इस प्लेयर को पड़ा भारी
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा था. इंग्लैंड के धुरंधर ओपनर जेसन रॉय को गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन बायो बबल का हवाला देते हुए रॉय आईपीएल से बाहर हो गए थे. रॉय के इस व्यवहार को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जेसन रॉय पर दो मैचों का बैन और 2,500 पाउंड का जुर्माना लगाया है. ईसीबी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
1 साल का भी लग सकता है बैन
जेसन पर ये कार्रवाई इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनके बुरे व्यवहार के कारण की है, अनुशासन समिति ने जेसन के खिलाफ ये फैसला लिया है. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया. जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है. जेसन ने ईसीबी की निर्देश 3.3 का उल्लंघन किया है.’ बयान में आगे ये भी कहा, ‘जेसन इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ये निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है. हालांकि ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है. इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगा गया है.’
दूसरी बार IPL से बाहर हुए थे रॉय
वैसे ये पहला मौका नहीं है यह दूसरी बार है जब जेसन रॉय ने आईपीएल से नाम वापस लिया है. आईपीएल 2020 में भी जेसन रॉय ने निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया था. 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उन्‍हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर निजी कारणों के चलते उन्‍होंने नाम वापस ले लिया था. अगर वो आईपीएल में खेलते हैं तो उन्हें कम से कम दो महीने अपने परिवार से और दूर रहना पड़ता और वो ऐसा नहीं चाहते.
जेसन रॉय की जगह रहमनुल्लाह गुरबाज
गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा हैं. गुरबाज भी ओपनर हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उन्हेंने टी10 लीग में 14 गेंदों पर अर्धशतक भी लगाया था. मेगा ऑक्शन में गुरबाज का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था लेकिन वे व अनसोल्ड रहे थे. गुरबाज ने अबतक 69 टी20 मैचों में 1620 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है.



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

बलिया में बड़ा एनकाउंटर! आयुष यादव हत्याकांड के चार बदमाश ढेर होने से बचे, पैर में लगी गोली

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top