Health

anti aging tips to become young even after aging know jawan bane rahne ke upay samp | Anti-Aging Tips: बढ़ती उम्र को यहीं रोक देंगे ये 5 टिप्स, कम उम्र में नहीं होंगे बूढ़े



Anti-Aging Tips: हर कोई चाहता है कि वह लंबे समय तक सुंदर और जवान दिखता रहे. लेकिन, गलत लाइफस्टाइल के कारण कुछ लोग कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण त्वचा और शरीर के अंदर हो रही गड़बड़ी है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए आपको 5 एंटी-एजिंग टिप्स अपनाने चाहिए. जो आपकी उम्र को यहीं रोक देंगे और आप कम उम्र में बूढ़े नहीं हो पाएंगे.
Anti-Aging Tips: कम उम्र में बूढ़ा होने से रोकने वाले 5 एंटी-एजिंग टिप्सनीचे बताए जा रहे 5 एंटी-एजिंग टिप्स स्किन को पोषण देने और दुष्प्रभावों से बचाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि ये स्किन केयर टिप्स कैसे कम उम्र में बूढ़ा होने से बचाते हैं.
1. माइल्ड फेसवॉश इस्तेमाल करेंचेहरे को गंदगी, धूल-मिट्टी और अतिरिक्त तेल से फ्री रखना अच्छी बात है. लेकिन इसके लिए हार्ड या केमिकल युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें. क्योंकि, यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाकर समस्या को बढ़ा सकता है. आप माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें, जो स्किन पर मुलायम हो और पोषण भी दें.
2. रेटिनॉइड क्रीम का इस्तेमाल करेंगलत जीवनशैली या उम्र बढ़ने के साथ त्वचा ढीली और बेजान होने लगती है. क्योंकि, शरीर के अंदर से कोलेजन प्रोटीन कम होने लगता है. स्किन में कोलेजन का लेवल सही रखने के लिए रेटिनॉइड क्रीम का इस्तेमाल करें. बता दें कि विटामिन ए को ही रेटिनॉइड कहा जाता है. जिसके बारे में आप क्रीम के पैकेट पर जानकारी पा सकते हैं.
3. एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन को इस्तेमाल करेंधूप के कारण स्किन डैमेज होने लगती है, जिसके कारण त्वचा की रंगत भी बिगड़ जाती है. इस सन डैमेज से बचने के लिए आप एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जो कि आपको धूप से बचाने में मदद करेगी.
4. अपने खानपान पर ध्यान रखेंस्किन को जवान रखने के लिए एंटी-एजिंग टिप्स में अपने खानपान पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आप ऐसी किसी चीज का सेवन ना करें, जो त्वचा से नमी छीनकर उसे ड्राई बनाए. बल्कि विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स वाले फूड्स का सेवन करें.
5. हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करेंहमारी स्किन हर 28 दिनों में नयी परत बना लेती है. जिसके बाद पुरानी परत ऊपर त्वचा पर ही जम जाती है और त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इसके कारण चेहरे पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स आदि समस्याएं होने लगती हैं. आप इन समस्याओं को दूर करने और रंगत निखारने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top