Sports

ipl 2022 arshdeep singh umran malik yashasvi jaiswal abdul samad not play for team india but become millionaires in ipl |इन 4 प्लेयर्स ने टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है 1 भी मैच, IPL खेलकर ही बने करोड़पति



नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इस लीग में सभी क्रिकेटर्स का खेलने का सपना होता है. यहां रोमांच, उत्साह और तनाव अपने चरम पर होता है. इस लीग में खेलने पर क्रिकेटर्स को अथाह पैसा भी दिया जाता है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उससे पहले ही वो करोड़पति बन गए हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
1. अब्दुल समद
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. हैदराबाद टीम ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को छोड़कर अब्दुल समद (Abdul Samad) को रिटेन किया था. आईपीएल 2021 में समद को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम उन्हें चार करोड़ रुपये देगी. अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 23 मैचों में 223 रन बनाए हैं. 

2. अर्शदीप सिंह 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. जब भी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को विकेट की जरूरत होती थी. वह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नंबर घुमा देते थे. उन्होंने अपनी जादुई गेंदों के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है. आईपीएल 2021 के सीजन 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए. वह बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. 
3. उमरान मलिक 
उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी घातक गेंदों के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम कमा लिया है. आईपीएल 2021 में उन्हें स्पीड स्टार का खिताब मिला. वह आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है.

4 .यशस्वी जासयवाल 
राजस्थान की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपनी तूफानी बैंटिग के लिए जाने जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) ने उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 289 रन बनाए हैं. वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top