Uttar Pradesh

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल



नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतबुद्धनगर पुलिस ने सोमवार देर रात एक कथित मुठभेड़ (Encounter)  के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) का रहने वाला आमिर उर्फ अमन नाम का बदमाश जख्मी हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अमित कुमार सिंह ने बताया कि देर रात को रबूपुरा थाने की पुलिस मिर्जापुर कट के पास गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया जिसके बाद उसने पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से गोली चला दी. सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दो मोबाइल फोन बरामद किए थेउन्होंने बताया कि अमन लूटपाट के मामले में कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी कार्रवाई हुई है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई थीबता दें कि नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन मुठभेड़ हो जाती है. पिछले साल ही नोएडा में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. तब अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया था कि थाना सेक्टर-58 पुलिस सुबह सेक्टर-57 के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल से दो लोग आते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिसकर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने लगे. उन्होंने बताया था कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई थी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Encounter, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top