Sports

10 world record in cricket history which can not be broken sachin tendulkar chris gayle chaminda vaas | क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! गेंदबाज एक मैच में ले चुका है 19 विकेट



नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटते और बनते रहते हैं. गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज आए दिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन कई रिकॉर्ड क्रिकेट में ऐसे भी बन चुके हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन के बराबर है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 10 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. 
1. ब्रैडमैन का 99 रनों का औसत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है जो शायद कभी ना टूटे. टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 का है. खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी ब्रैडमैन के आस-पास भी नहीं है. उनका ये रिकॉर्ड मौजूदा समय में तो कोई तोड़ ही नहीं सकता. 
2. मुरलीधरन के सबसे ज्यादा विकेट
जैसे सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है वैसे ही श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट्स का रिकॉर्ड हैं. मुरलीधरण ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 1347 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 1001 विकेट्स के साथ शेन वॉर्न का नाम आता है. 
3. वनडे में सचिन के 18 हजार से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं और उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ना फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही लगता है. इस लिस्ट में सचिन से बहुत पीछे हैं. बता दें कि सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन हैं. 
4. नाइट वॉचमैन ने ठोकी डबल सेंचुरी
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर नाइट वॉचमैन तब बल्लेबाजी करने आता है जब टीम दिन के खत्म होने पर कोई टीम अपने मुख्य बल्लेबाज का विकेट बचाना चाह रही हो. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक नाइट वॉचमैन डबल सेंचुरी भी लगा चुका है. जी हां, 2006 में चटगांव में खेला गए एक टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरने के बाद नाबाद 201 रन की पारी खेली थी.
5. रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी
टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन ठोक दिए थे. यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे शायद आने वाले समय में रोहित खुद भी ना तोड़ पाएं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.
6. गेल की 175 रन की पारी
साल 2013 के आईपीएल में क्रिस गेल ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देखकर सब भौच्चके रह गए, उन्होंने इस तरह से पूणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान में चारो तरफ चौके और छक्के ही नज़र आए. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का आलम ये था कि उन्होनें कब चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना डाले इस बात का पता ही नहीं चला. अपनी पारी के दौरान, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी 20 में सबसे तेज 100 और टी 20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा. अगर भविष्य में किसी को इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उसे वैसी ही आतिशी बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उस दिन गेल ने की थी. 
7. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जैक होब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 61760 रन हैं. फर्स्ट क्लास में इतने रनों के आस-पास भी आजतक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा है. यहां तक कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज टॉप 10 में भी नहीं है.   
8. बिना शतक के मिस्बाह के सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक उनके लिए सबसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं. मिस्बाह ने अपने वनडे करियर में 162 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से कुल 5122 रन बनाए लेकिन कभी भी वो शतक नही लगा पाए. ये रिकॉर्ड आने वाले समय में दोबारा बने इसका चांस बेहद कम ही है. 
9. एक टेस्ट में 19 विकेट 
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लिए थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को 20 विकेट हासिल करने होंगे. ये क्रिकेट के उन रिकॉर्ड्स में से है जिन्हें तोड़न लगभग नामुमकिन ही है.
10. एक वनडे मैच में 8 विकेट
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने 2001 में वनडे मैच में 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. 21 सालों के बाद भी आजतक ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.



Source link

You Missed

Youth allegedly kidnapped by Maoists on suspicion of being police informer in MP’s Balaghat
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश के बलाघाट में माओवादियों द्वारा पुलिस के सूत्र होने की संदेह में युवक का कथित तौर पर अपहरण किया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के माओवाद प्रभावित बलाघाट जिले में एक युवक को माओवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सूत्र…

Rajnath Singh to inaugurate conference on future of defence land management, cantonment administration
Top StoriesSep 18, 2025

राज्यसभा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भविष्य के रक्षा भूमि प्रबंधन और कैंटनमेंट प्रशासन पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रक्षा संपत्ति निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन…

Uttarakhand records unprecedented rainfall in September; Dehradun sees 1136% spike in 24 hours
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तराखंड में सितंबर में अनोखी बारिश दर्ज की गई; देहरादून में 24 घंटों में 1136% की वृद्धि देखी गई।

उत्तराखंड में बारिश का अनोखा मौसम, जिसने जीवन और संरचनाओं को प्रभावित किया है। इंद्रियों के अधिकारी ने…

Cruz rips UN over Israel ‘genocide’ charge, warns of tough consequences
WorldnewsSep 18, 2025

क्रूज़ ने इजरायल ‘जनसंहार’ के आरोप पर संयुक्त राष्ट्र पर हमला किया, कठिन परिणामों की चेतावनी दी

टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने इज़राइल पर जेनोसाइड का आरोप लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक…

Scroll to Top