Health

Skin care tips how to remove blemishes on face chechre ko gora karne ke upay brmp | Skin care tips: चेहरे पर सेलिब्रिटी जैसा निखार चाहिए तो लगाएं ये चीज, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमकने लगेगा आपका face



Skin care tips: गलत लाइफ स्टाइल और उल्टा सीधा खानपान का असर आपके चहरे पर साफ दिखने लगता है. जब लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे मुंहासे निकल आते हैं तो वह इन दिक्कतों को दूर करने के लिए तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडट्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद भी लेते हैं, इसके बाद भी कई बार समस्या हल नहीं होती. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं. 
इस खबर में हम आपके लिए तेजपत्ता और दही फेस पैक के फायदे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं. यह फेस पैक घर पर आसानी के साथ कम लागत में तैयार हो सकता हो. जानिए इसके फायदे और लगाने का तरीका…
दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए सामान curd-bay leaf face pack)
एक चम्मच तेजपत्ता पाउडर
दो चम्मच दही
एक चुटकी हल्दी
दो चम्मच शहद 
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें. 
इसके बाद किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें. 
फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें.
एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें. 
अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद एड करें.
इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. 
इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर पानी सुखा लें. 
फिर इस पैक को एक सार करते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें. 
इसको सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें, फिर सादे पानी से चेहरा धो लें. 
इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
फायदा- तेजपत्ता और दही फेस पैक लगाने से स्किन में निखार आता है. स्किन पर मौजूद पिम्पल्स, एक्ने, सनबर्न और टैनिंग जैसे दाग-धब्बों से भी निजात मिलती है.  इस पैक के इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज भी होती है, जिससे ड्राइनेस भी दूर होती है.
ये भी पढ़ें; Foods For Kids: कम्प्यूटर जैसा चलेगा आपके बच्चे का दिमाग! बस डाइट में करें यह खास चीजें शामिल
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi jumps into muddy waters, interacts with fishermen during poll campaign in Bihar's Begusarai
Top StoriesNov 2, 2025

राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी अभियान के दौरान मछुआरों के साथ मिलकर मैलीन जल में कूदकर मतदाताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाया

बिहार में चुनावी माहौल में बेगूसराय के मछुआरों के साथ जुड़ने के लिए, लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल…

President Murmu lauds 64% female graduates at Patanjali University
Top StoriesNov 2, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने पाटंजलि विश्वविद्यालय में 64% महिला स्नातकों की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने योग के संस्थापक महर्षि पाणिनि को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने योग के माध्यम से मन को शुद्ध…

Scroll to Top