नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले इस सीजन की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम अब वुड की रिप्लेसमेंट तलाश रही है. इन सब से बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के एक फोन कॉल ने सभी टीमों में सनसनी मचा दी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कॉल गंभीर ने एक तेज गेंदबाज को किया है जिसे गंभीर टीम में शामिल करना चाहते हैं.
गंभीर ने इस खिलाड़ी को किया कॉल
लखनऊ की फ्रेंचाइजी अब वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में लाना चाहती है, जिन्होंने अभी तक अपना आईपीएल डेब्यू नहीं किया है. बांग्लादेश की वेबसाइट कालेर कंठो की खबर के अनुसार गौतम गंभीर ने 20 मार्च को तस्कीन को आईपीएल कान्ट्रैक्ट को लेकर बात की है. अगर तस्कीन गंभीर के ऑफर को कबूल कर लेते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारत के लिए रवाना होना होगा. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, गौतम गंभीर ने रविवार को ही ढाका में इसको लेकर फोन किया है.
टी20 में तस्कीन अहमद का प्रदर्शन
तस्कीन अहमद अहमद अब तक 33 टी20 मैच खेल चुके है. तस्कीन अहमद ने 7.75 की इकोनॉमी से 23 विकेट अपने नाम किए है. वर्तमान में तस्कीन अहमद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं. ये सीरीज 23 मार्च को खत्म होगी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण बाहर हुए है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी. ऐसें तस्कीन अहमद टीम का हिस्सा बन सकते है.
इस सीजन में लखनऊ के मैच
आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. लीग स्टेज में लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलती दिखाई देगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, एविन लुइस, आवेश खान, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मनन वोहरा, शाहबाज नदीम, दुशमंता चमीरा, कृष्णप्पा गौतम, अंकित राजपूत.
SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
New Delhi: The Supreme Court has directed the Enforcement Directorate to trace and secure the absconding Mahadev betting…

