Sports

cricket news DC vs CSK IPL 2021 ruturaj gaikwad Chennai super kings delhi capitals mahendra singh dhoni | इस युवा खिलाड़ी के फैन हुए MS Dhoni, तारीफ में कही ये बड़ी बात



नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं जिससे उन्हें भरोसा मिला है. गायकवाड़ ने रविवार को आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 70 रन बनाए. गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंदों पर 63 और धोनी ने छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेल चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया.
काफी साधारण हैं गायकवाड़ 
धोनी ने गायकवाड़ को काफी साधारण बताया है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी जब भी गायकवाड़ से बात हुई है तो वो काफी सीधी बातचीत हुई है जैसे क्या चल रहा है और आप क्या सोच रहे हैं. यह समझना काफी जरूरी है कि उन्होंने इस पीरियड में किस तरह सुधार किया है. वह ऐसे हैं जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं.’
टैलेंट की कमी नहीं 
धोनी ने कहा, ‘एक मैच के बाद मैंने गायकवाड़ से बात की. अगर आप एक ओपनर हैं और आपको अच्छी शुरूआत करनी है तो आपको 10-12 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी लेकिन 18 ओवर तक क्यों नहीं. इसके बाद ही उन्होंने ऐसा किया. वह एक अच्छे टेलेंट हैं. उथप्पा की तारीफ करते हुए धोनी बोले, ‘उथप्पा ऐसे हैं जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं लेकिन मोइन अली ने नंबर-3 पर हमारे लिए अच्छा किया है. हमारे पास ऐसी स्थिति है जहां दो लोग नंबर-3 पर उतर सकते हैं.’ 
नौवीं बार आईपीएल फाइनल में चेन्नई 
आईपीएल में खेले गए 14 सीजन में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने 9 बार फाइनल का टिकट कटाया है. चेन्नई इस सीजन फाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम है. आईपीएल इतिहास में चेन्नई 3 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. इस आईपीएल के खेले गए 14 लीग स्टेज मुकाबलों में से 9 जीत हासिल कर चेन्नई 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही थी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Amit Shah asks agencies to ensure early extradition of criminals living abroad
Top StoriesSep 20, 2025

अमित शाह ने एजेंसियों से कहा कि वे अपराधियों को जल्दी से विदेशों में रहने वाले अपराधियों की जल्दी प्रत्यर्पण की सुनिश्चित करें

भारतीय जांच एजेंसियों ने पिछले पांच वर्षों में 137 भगोड़ों को विभिन्न देशों से वापस लाने में सफलता…

Scroll to Top