Sports

three indian explosive batsmen who can break the record of 264 runs by rohit sharma in an inning | रोहित को इन 3 बल्लेबाजों से बड़ा खतरा! एक झटके में तोड़ सकते हैं 264 रनों का रिकॉर्ड



नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो दुनियाभर का हर एक तगड़ा गेंदबाज बौना साबित होता है. रोहित ने ओपनिंग करते हुए वो कारनामे कर के दिखाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी के दिमाग में भी ना आएं. इनमें से सबसे बड़ा कारनामा है वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी ठोकने का. वनडे में रोहित का बेस्ट स्कोर 264 रनों का है. वैसे तो ये रिकॉर्ड टूट जाए इसके चांस बेहद कम ही हैं. लेकिन रिकॉर्ड हमेशा टूटने को ही बनते हैं और दुनिया में ऐसे घातक बल्लेबाज हैं जो रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 
ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड
1. पृथ्वी शॉ
घातक भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही रोहित जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं, इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन भी किया. यह युवा ओपनर बल्लेबाज मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं. ऐसे में ये युवा बल्लेबाज आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों को पार कर सकता है. ये बात तो सभी मानते हैं कि अगर ये बल्लेबाज पूरे 50 ओवर पिच पर टिक गया तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के लिए खतरा बन जाएगा. 

2. केएल राहुल
पिछले कुछ सालों में केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपना नाम बना लिया है. वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. केएल राहुल ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. राहुल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. वह जब क्रीज पर होते हैं तब भारत के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगा चुका है और राहुल हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल (IPL) में उन्हें इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स का कप्तान बनाया गया है. 
3. ऋतुराज गायकवाड़ 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋतुराज ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था. वह आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से गर्दा उठा दिया था और लगातार चार शतक जड़ दिए थे. इसी वजह से ऋतुराज को साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है. वह आने वाले समय में रोहित के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top