Sports

Sunrisers Hyderabad Pacer T Natarajan Breaks Stump In Practice Session Watch Video | VIDEO: IPL में कहर बरपाएगा ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, प्रैक्टिस में तोड़ रहा है स्टंप



नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में ऐसा क्या है ये भी हम आपको दिखाएंगे. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मुंबई में टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं. टीम ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें भारत का एक तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से स्टंप की धज्जियां उड़ाता दिखाई दे रहा है. ये गेंदबाज भारत में ‘यॉर्कर मैन’ नाम से भी मशहूर है.
रफ्तार से कहर मचाएगा ये खिलाड़ी
आईपीएल सीजन 15 के लिए सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टंप तोड़ते हुए देखा जा सकता है. टी नटराजन अपनी तेज रफ्तार और शानदार यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. इस वीडियों में भी कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है. फ्रैंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब वह आपके पैर की उंगलियों को नहीं कुचल रहे, तो वह स्टंप को तोड़ रहे हैं!’ हैदराबाद की टीम 29 मार्च को पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
यहां देखे सनराइजर्स हैदराबाद का ट्वीट
When he isn’t crushing your toes, he’s breaking the stumps down! @Natarajan_91 #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/6bpkrG3ilZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 20, 2022
वापसी के लिए तैयार ये तेज गेंदबाज
तमिलनाडु के 30 वर्षीय खिलाड़ी नटराजन ने आईपीएल 2021 में हैदराबाद के लिए सिर्फ दो मैच खेले और चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, अब एक बार फिर से नटराजन आईपीएल में वापसी को तैयार हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में टी नटराजन के भविष्य पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर मुहर लगाई है. उन्हें खरीदने के लिए हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर हुई. लेकिन, आखिर में उन्हें वापस अपनी टीम में हासिल करने में हैदराबाद टीम कामयाब रही. टी नटराजन पहले भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे. उन्हें 4 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद ने हासिल किया है. 
IPL में अब-तक का सफर
टी नटराजन ने पहली बार 2017 में आईपीएल में पदार्पण किया था. इस सीजन में टी नटराजन ने 6 मैचों में 2 विकेट ही लिए थे, टी नटराजन आईपीएल में अब तक 24 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 34.40 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं. 2020 में टी नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया और 16 विकेट अपने नाम किए, इसके बाद नटराजन को भारतीय टीम में भी मौका दिया गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल कर लिया गया
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स खेले
टी. नटराजन ने साल 2020-2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया के लिए किया था. टी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं. नटराजन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने डेथ ओवर में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है. इसके साथ ही एक के बाद एक यार्कर गेंद से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान किया है.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ समाचार: उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को उठाया, जैश की लेडी कमांडर डॉ शाहीन का रहा है करीबी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में लिया, जो जैश की लेडी कमांडर डॉ.…

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

Scroll to Top