Sports

punjab kings opener shikhar dhawan out from indian team rohit sharma opening partner india ipl mumbai indians |Rohit Sharma भी नहीं बचा पाए अपने जिगरी दोस्त का करियर, KL Rahul की वजह से हुआ तबाह!



नई दिल्ली: सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से कप्तान बने हैं. तभी से वह खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, लेकिन टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है. ये बल्लेबाज चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कि जिगरी यार है. फिर भी रोहित शर्मा इस प्लेयर का करियर नहीं बचा पाए. 
खतरे में पड़ा इस प्लेयर का करियर 
श्रीलंका सीरीज के लिए धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम में जगह नहीं मिली है. शिखर ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. फिर भी सेलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस प्लेयर को एक ही मैच में खेलने का मौका मिल पाया और वह उसमें वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका सीरीज से भी बाहर कर दिया है. ऐसे में  शिखर धवन के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
रोहित के साथ जमी थी ओपनिंग जोड़ी
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए. इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. रोहित (Rohit Sharma) के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की केएल राहुल (KL Rahul) के साथ जोड़ी बन गई है. ऐसे में सेलेक्टर्स शिखर धवन को हाशिए पर धकेलने लगे. अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी नामुमकिन नजर आ रही है. 
शानदार रहा शिखर धवन का करियर 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसी समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे, लेकिन समय के साथ कहानी बदल गई. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 149 वनडे मैचों में 6284 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वह पिछले चार साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी फॉर्म आती जाती रही है. एक मैच में उनका बल्ला चल जाता है, तो अगले दो मैचों में खामोश रहता है. टीम इंडिया में उनकी जगह कई युवा प्लेयर्स ने ली है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. 
रोहित शर्मा हैं बेस्ट ओपनर 
रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वनडे और टी20 में दुनिया पर राज करने वाले रोहित के नाम पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक विदेशी धरती पर नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए दौरे पर उन्होंने ये कारनामा भी कर दिखाया. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी हैं, मौजूदा समय में कोई भी दूसरा बल्लेबाज रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है.
यह भी पढ़े:39 साल की क्रिकेटर मिताली राज ने क्यों नहीं की अब तक शादी? ये है उनका पहला प्यार



Source link

You Missed

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

Scroll to Top