Sports

19 साल बाद मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर लगाए थे गंभीर आरोप, सवालों के घेरे में आया क्रिकेट जगत



नई दिल्ली: बॉलीवुड और छोटे पर्दे से क्रिकेट की कमेंट्री और होस्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था. हाल ही में क्रिकेटर्स को लेकर खुद मंदिरा ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था. मंदिरा ने कहा था कि वह जब भी क्रिकेटर्स से बात करती थीं, तो वे लोग उन्हें घूरकर देखने लगते थे. मंदिरा ने बताया कि कुछ क्रिकेटर्स तो उन्हें बुरी नजरों से भी देखते थे.
एंकर ने लगाए गंभीर आरोप
मंदिरा बेदी के मुताबित, उन लोगों को ऐसा लगता था कि एक महिला क्रिकेट की एंकरिंग या कमेंट्री कर ही नहीं सकती. एक्ट्रेस ने पिंकविला को इंटरव्यू में बताया था कि क्रिकेटर्स उन्हें नीचा दिखाते थे, जब वो सवाल करती थीं तो उन्हें घूरकर देखते थे कि वो कैसे उनसे सवाल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि क्रिकेटर्स के इस व्यवहार की वजह से वो कई बार डरा हुआ भी महसूस करती थीं. लेकिन उस वक्त जिस चैनल के लिए वो काम कर रही थीं उसने एक्ट्रेस का बहुत सपोर्ट किया. मंदिरा ने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2 के लिए एंकरिंग की है.
मंदिरा बेदी ने किया बड़ा खुलाया
स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर मंदिरा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे. सोचते मानो, वह क्या पूछ रही है. खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था. यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था. मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है. आप बेस्ट हैं. खुद पर भरोसा रखिए.’ मंदिरा की माने तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.
यादगार रहा है टीवी का सफर
मंदिरा ने शांति (1994) से टेलीविजन धारावाहिक में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया. इसके अलावा फेम गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह 49 साल के थे. राज से 1999 में उनकी शादी हुई थी. 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया और साल 2020 में चार साल की बेटी तारा को गोद लिया है.



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top