नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 इसी साल होना है. इसके लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. उसने लगातार तीन टी20 सीरीज जीती हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो प्लेयर्स की जगह खतरे में नजर आ रही है. ये खिलाड़ी काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं.
इन प्लेयर्स पर गिर सकती है गाज
टीम इंडिया में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर रख सकते हैं. इन दोनों के लिए ही यूएई में हुआ वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था, वह किसी बुरे सपने की तरह था, जो बीत गया है. वहां ये दोनों ही खिलाड़ी कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. इनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे हैं. विकेट लेना तो दूर की बात है ये खिलाड़ी रन भी नहीं बचा पा रह हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स
रविचंद्रन अश्विन ने 4 साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टेस्ट क्रिकेट में तो वह टीम के नियमित सदस्य हैं, लेकिन सफेद गेंद में वह उतने सफल नहीं हो पाए. जब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे, तब अश्विन स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करते थे, लेकिन उसके बाद सेलेक्टर्स का उनसे मोह भंग हो गया. वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स को आईपीएल 2022 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
युवाओं ने ली है जगह
बीसीसीआई के एक अधिकारी नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि उनका (शमी) वनडे करियर काफी बेहतर स्थिति में है, लेकिन यह आईपीएल उनके लिए टी20 विश्व कप के लिए एक तरह का ट्रायल होगा और वह इसे समझते भी हैं. चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के पूल को ट्रिम करने में मदद करेगा. टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की एक नई पौध तैयार हो गई है. इनमें दीपक चाहर, हर्षल पटेल और आवेश खान शामिल हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल और रवि विश्नोई ने स्पिन की जिम्मेदारी संभाल ली है. राहुल चाहर भी मौके की तलाश में लाइन में लगे हुए हैं.
8 साल से नहीं जीता है आईसीसी खिताब
भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था. तब धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. भारत ने टी20 वर्ल्ड का ताज सिर्फ एक बार ही पहना है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा से ही फॉस्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा युवा तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहेंगे. वह अपनी कप्तानी में पिछले टी20 वर्ल्ड कप की कड़वी हार को भुलाना चाहेंगे.
यह भी पढ़े: डुप्लेसिस की जगह ऋतुराज के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग! बनेगा धोनी का बड़ा हथियार

Deadly assault on man who questioned Rajasthan MLA’s promises triggers political uproar
JAIPUR: A brutal attack on a young man who had been reminding an MLA of his election promises…