नई दिल्ली: लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चलने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. विराट ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया था और कई युवा खिलाड़ियों का करियर बनाया था. ऐसा ही एक खिलाड़ी विराट की आईपीएल टीम में भी है जिसने पहले आईपीएल में सभी का दिल जीता और फिर भारतीय टीम में आते ही पूरी दुनिया में अपनी घातक गेंदबाजी से तेहलका मचा दिया. लेकिन इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है और उनकी सफलता के पीछे विराट का सबसे बड़ा हाथ बताया हैं.
विराट ने बचाया डूबता करियर
टीम इंडिया के लिए साल 2020-21 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट की कप्तानी में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. सिराज ने अपनी सफलता की पीछे की वजह और करियर के सबसे खराब साल के बार में बताते हुए विराट की जमकर तारीफ की हैं. सिराज ने विराट के लिए कहा, ‘2018 आरसीबी के लिए परफॉर्मेंस के हिसाब से मेरा सबसे खराब साल था. अगर दूसरी कोई फ्रेंचाइजी होती तो मुझे शायद रिलीज कर देती. कोई भी दूसरी टीम मुझे टीम से बाहर कर देती लेकिन विराट कोहली ने मुझे काफी सपोर्ट किया और रिटेन किया. पूरा क्रेडिट विराट भाई को जाता है. आज जिस मुकाम पर मैं हूं वो बिना विराट कोहली के संभव नहीं हो पाता.’
2018 था सबसे खराब साल
सिराज का कहना है कि अगर आरसीबी का कप्तान विराट की जगह कोई दूसरा होता तो उन्हें रिलीज कर दिया जाता. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2018 में 11 विकेट चटकाए थे और उनका इकॉनमी रेट काफी खराब रहा था और 8.95 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 367 रन खर्च कर दिए थे. सिर्फ छह ही मैचों में 212 रन उनके खिलाफ बन गए थे. इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी विराट ने सिराज को टीम से बाहर नहीं किया था और लगातार टीम में खेलने का मौका दिया था. इस भरोसे पर सिराज भी खरे उतरे और उसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया.
तीनों फॉर्मेट में बने टीम का हिस्सा
मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका में उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. अपनी प्रतिभा के दम पर इस खिलाड़ी ने सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके.
RCB टीम का सबसे बड़ा मैच विनर
हाल ही में मोहम्मद सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया था. विराट कोहली ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल में वह आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. सिराज ने आईपीएल में 50 मैच खेलते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

