Sports

IPL 2022 First Time In IPL History Pandya Brothers Will Play Against Each Other | IPL में दो भाई बनेंगे एक दूसरे के ‘दुश्मन’, कभी एक साथ टीम को बनाया था चैंपियन



नई दिल्ली: आईपील 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 26 मार्च को सीजन 15 का पहला मैच खेला जाएगा. इस बार का ये सीजन सबसे खास होने वाला है. सीजन 15 में 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी, इन टीमों के बीच 70 मैच देखने को मिलेंगे. सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदल चुकी है, कई मैच विनर खिलाड़ी इस बार अपनी पूरानी टीमों के खिलाफ भी खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल में इस बार दो भाइयों की जोड़ी भी एक दूसरे के खिलाफ खेलती दिखेगी जो अभी तक एक साथ टीम को चैंपियन बनाने का काम कर रहे थे.
एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे ये दो भाई
फैंस इस आईपीएल में अपनी कई मनपसंद जोड़ियों को मिस करेंगे वाले है, धोनी बिना रैना के खेलते दिखाई देंगे तो विराट भी बिना एबी डिविलियर्स के मैदान पर उतरेंगे. लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी है जो मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है. हम बात कर रहे है आईपीएल से क्रिकेट जगत में पहचान बनाने वाले पांड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की, ये दोनों भाई भी पहली बार आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे. दोनों भाई घरेलू क्रिकेट में भी एक साथ खेलते हैं लेकिन आईपीएल में अलग-अलग खेलते दिखाई देंगे. पांड्या ब्रदर्स आईपीएल डेब्यू से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन इस बाद मुंबई ने दोनों में से किसी पर भी दांव नहीं खेला था.
इन टीमों का हिस्सा है ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में अपने आईपीएल करीयर की शुरुआत की थी, तब से ही हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार हार्दिक गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे. गुजरात टाइटंस टीम ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान भी बनाया है. हार्दिक ने आईपीएल में कुल 92 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 1476 और 42 विकेट दर्ज है. हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या भी साल 2016 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वे लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते दिखेंगे. दोनों भाई पहली बार सोमवार 28 मार्च को आमने-सामने होंगे.
गुजरात टाइटंस की टीम 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण एरान,बी साई सुदर्शन.
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम
केएल राहुल (कप्‍तान), मार्कस स्‍टोइनिस, रवि बिश्‍नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्‍डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्‍णप्‍पा गौतम, दुष्‍मंथ चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करन शर्मा, ऐविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top