नई दिल्ली: रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित ने पुराने कप्तान विराट कोहली की जगह ली. रोहित के कप्तानी करियर की शुरुआत बेहद शानदार हुई है और उन्होंने आते ही लगातार कई सीरीज जीत ली हैं. रोहित युवा खिलाड़ियों को खुल कर मौका दे रहे हैं और उन्होंने टीम में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं. लेकिन कई खिलाड़ियों का करियर रोहित की कप्तानी में तबाह भी हो रहा है. इनमें से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो जल्द संन्यास का ऐलान भी कर सकता है.
इस खिलाड़ी के पास संन्यास आखिरी ऑप्शन
जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं था. इस खिलाड़ी का नाम है ईशांत शर्मा. ईशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ईशांत बाहर बैठे रहे. 33 साल के इस खिलाड़ी का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ये बात तो तय है कि ईशांत सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं और उन्हें टीम में सिर्फ तभी मौका दिया जाता है जब मुख्य गेंदबाज चोटिल हो जाएं. वहीं अब तो उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को भी उनसे ऊपर रखा जाने लगा है. ऐसे में ये गेंदबाज टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से संन्यास भी ले सकता है.
अब गेंदबाजी में भी नहीं दिखती धार
ईशांत शर्मा की बात करें तो उनकी गेंदबाजी में अब वो पहली वाली धार नहीं नजर आती है. तेज गेंदबाजों के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर रहती है क्योंकि उनका कंधा एक समय तक ही लय में चलता है. वहीं सिराज और बुमराह जैसे बॉलर अभी काफी युवा हैं. उनका करियर काफी लंबा है और वो अभी टीम में काफी समय बिता सकते हैं. ईशांत की जगह बहुत से गेंदबाज ले सकते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग किंग कहे जाने वाले गेंदबाज भी टीम से बाहर हैं.
सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव
सेलेक्टर्स इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. बुमराह-शमी की जोड़ी तो सुपरहिट है और इस वक्त उन्हें टीम से कोई भी बाहर नहीं कर सकता है. वहीं सिराज की बात करें तो ये गेंदबाज पिछले एक साल में टीम की तेज गेंदबाजी की ताकत बन चुका है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को मौका इसलिए दिया जाता है क्योंकि वो तेज तर्रार गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
IPL से भी कटा पत्ता
ईशांत शर्मा को इस साल आईपीएल ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. ईशांत अनसोल्ड रहे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले ही ड्रॉप कर दिया था. ईशांत उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में थे जिन्हें ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया. इस लिस्ट में सुरेश रैना, अमित मिश्रा चेतेश्वर पुजारा और पीयुष चावला शामिल थे.
रणजी में भी नहीं लिया भाग
ईशांत शर्मा का करियर अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ईशांत को विदेश के बाद भारतीय टेस्ट सीरीजों में भी मौका नहीं दिया जाता है. इससे ये बात तो साफ है कि वो सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं. शायद इस श्रीलंका सीरीज के बाद ईशांत रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दें.
SC slams Uttarakhand over massive forest encroachment; orders eviction from vacant land
DEHRADUN: The Supreme Court of India has expressed severe displeasure over the widespread illegal encroachment and unauthorized occupation…

