नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को सीधे गेम में हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस साल जनवरी में इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाले और पिछले सप्ताह जर्मन ओपन के उप विजेता अल्मोड़ा के 20 वर्षीय सेन ने तीसरी वरीयता प्राप्त एंटोनसेन पर 21-16, 21-18 से जीत दर्ज की. एंटोनसेन विश्व चैंपियनशिप में दो बार के पदक विजेता हैं.
लक्ष्य सेन ने फिर किया कमाल
सेन और एंटोनसेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आमने सामने थे. क्वार्टर फाइनल में सेन का सामना हांगकांग के आठवें वरीय एनजी का लोंग एंगस या चीन के लू गुआंग जू से होगा. इससे पहले भारत की साइना नेहवाल महिला एकल के दूसरे दौर में तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार गई.
साइना ने किया निराश
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को 50 मिनट तक चले मैच में यामागुची से 14-21 21-17 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. साइना पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से सीधे गेम में हार गई थी. सेन ने अपनी तकनीकी दक्षता का शानदार नमूना पेश किया तथा एंटोनसेन को नेट से दूर रखा. उन्होंने पहले गेम में ब्रेक तक 11-9 से बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद भी उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी तथा पहला गेम आसानी से अपने नाम किया.
सेन ने दी एकतरफा मात
दूसरे गेम में सेन ने 9-5 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक भी चार अंक की बढ़त कायम रखी. एंटोनसेन ने लगातार छह अंक बनाकर स्कोर 14-14 किया जिसके बाद यह 16-16 हो गया. सेन ने जल्द ही दो अंक बनाकर 18-16 से बढ़त बनाई और क्रास कोर्ट स्मैश से तीन मैच प्वाइंट हासिल किए. एंटोनसेन ने लंबी रैली के बाद एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें मौका नहीं दिया और अंतिम आठ में अपनी जगह सुरक्षित की.
BJP MLA accuses Gujarat administration of turning a blind eye to food adulteration in state
“There is no fear among those who adulterate food or manufacture fake medicines,” he wrote. “Samples are collected,…

