Health

Camphor Oil Benefits Skin Care Tips Hair Care Tips benefits of camphor oil for skin brmp | Camphor Oil Benefits: चेहरे के दाग-धब्बे गायब कर देता है ये तेल, बालों को बनाता है मजबूत, बस जान लें उपयोग का तरीका



Camphor Oil Benefits: स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन में ज्यादातर लोग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं नेचुरल चीजों में ऑयलिंग भी शामिल है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि त्वचा (Skin) में नमी बरकरार रखने और बालों (Hair) को नैरिश करने के लिए अलग-अलग तेलों का उपयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप कपूर तेल (Camphor Oil) के फायदों से वाकिफ हैं? जी हां, कपूल तेल स्किन और बालों में मॉश्चराइजर के साथ-साथ कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में काफी कारगर है.
कपूर तेल में मौजूद एंटी-बायटिक और एंटी-फंगल तत्व कई स्किन प्राब्लम्स और बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं. लिहाजा आप कपूत तेल को अपने डेली रूटीन में शामिल करके स्किन और बालों संबंधी कुछ समस्याओं को हमेशा के लिए गुडबॉय कह सकते हैं. 
घर पर ऐसे तैयार करें कपूर का तेल
कपूर तेल बनाना बेहद आसान है. 
सबसे पहले 1 कटोरी नारियल का तेल ले लें. 
अब इसमें कपूर के कुछ टुकड़े पाउडर बना कर डाल दें.
इस तेल को किसी एयरटाइट शीशी में बंद करके एक से दो दिन के लिए रख दें. 
इतने समय में नारियल का तेल कपूर के सभी गुणों को सोख लेता है. 
अब आप नियमित रूप से कूपर तेल लगा सकते हैं. 
आइए जानते हैं कपूर तेल लगाने के कुछ फायदों के बारे में.
1. बालों को हेल्दी रखता है
आप बालों में डायरेक्ट कूपर तेल से मसाज कर सकते हैं. इसके अलावा दही में कपूर तेल मिलाकर लगाने से बाल काफी सिल्की और शाइनी और मजबूत हो जाते हैं.
2. दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है
हम देखते हैं कि कई बार त्वचा में जलने, कटने या फिर कील-मुहांसों के दाग रह जाते हैं. अगर आप रोज इन निशानों पर कपूर का तेल लगाते हैं तो ये गायब हो सकते हैं. 
3. डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप बालों में नियमित रूप से कपूर तेल की मालिश करते हैं तो डैंड्रफ की परेशानी दूर हो सकती है. साथ ही बालों में जुएं और लीख भी खत्म हो जाती हैं.
4. फटी एड़ियों को सही करता है
पैरों की फटी एड़ियों और इंफैक्शन दूर करने में भी कपूर तेल काफी लाभकारी है. आप एक टब गुनगुने पानी में थोड़ा सा कपूल तेल मिला लें. अब इस पानी में थोड़ी देर के लिए पैर डाल कर बैठ जाएं. फिर पैरों को निकालकर एड़ियों को अच्छे से साफ कर लें. कुछ दिनों तक ये तरीका अपनाने के बाद एड़ियां मुलायम बन जाएंगी और पैर भी बेहद खूबसूरत दिखने लगेंगे.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top