Health

Pawanmuktasana Benefits How to do pawanmuktasana Wind Relieving Pose steps and benefits brmp | Pawanmuktasana Benefits: पेट की चर्बी कम करने के साथ ये 6 फायदे देता है पवनमुक्तासन, बेहद सरल है करने की विधि



Pawanmuktasana Benefits: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पवनमुक्तासन के फायदे. यह आसन पेट के भारीपन को कम करने, रक्त संचार को बढ़ाने, नर्वस सिस्टम को स्टिमुलेट करने और पेट से गैस को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके साथ-साथ यह हानिकारक टॉक्सिन्स को भी शरीर से निकालता है. आइए जानते हैं कि पवनमुक्तासन के अभ्यास के फायदे और इसके करने का सही तरीका.
पवनमुक्तासन आसन है क्यापवनमुक्तासन संस्कृत के दो शब्दों पवन (Pawan) और मुक्त (Mukta) से मिलकर बना है. इसमें पवन का अर्थ ‘हवा’ (Air) और मुक्त का अर्थ ‘छोड़ना’ (Release) है. पवनमुक्तासन एक रिलैक्सिंग मुद्रा है, जो सभी के लिए उपयुक्त है.
पवनमुक्तासन करने का सही तरीका
इस योगासन को करने के लिए पीठ के बदल लेट कर सांस लें.
अब पैरों के घुटने को मोड़ते हुए दोनों हाथों की उंगलियों को एक दूरे में डालें.
इसके बाद अपने घुटने को पेट से सटा लें.
अब सांस छोड़ते हुए घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं.
फिर अपनी जांघों को अपने पेट तक लाते हुए हाथों से दबाएं.
10 सेकेंड तक सांस रोककर इसी अवस्था में रहें और बाद में पैरों को सीधा कर लें.
दूसरे पैर के साथ भी यही प्रक्रिया करें.
इस आसन के 2-3 राउंड करें और फिर रिलैक्स करें.
पवनमुक्तासन के जबरदस्त फायदे
वनमुक्तासन पेट की अनचाही चर्बी को कम करने में भी बहुत मददगार होता है.
यह आसन गर्भाशय से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. 
कमर में दर्द एवं स्लिप डिस्क में परेशानी है तो इसका अभ्यास लाभकारी है.
यह आसन उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो एसिडिटी, अर्थराइटिस के दर्द एवं हृदय रोगों से पीड़ित हैं. 
यह आसन आंत को कई विकारों से दूर रखने में मदद करता है.
यह आसन करने से लिवर भी सही तरीके से अपना काम करता है.
इन लोगों को नहीं करना चाहिए ये आसन
उच्च रक्तचाप वाले लोग
हर्निया से पीड़ित लोग
स्लिप डिस्क के शिकार लोग
हृदय की समस्या वाले लोग
गर्दन और पीठ में दर्द वाले लोग
Holi skin care: होली खेलते वक्त इन 4 बातों का रखें ध्यान, स्किन को नहीं पहुंचेगा नुकसान, रंग भी आसानी से छूट जाएगा
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top