Sports

PAK Vs AUS Azhar Ali LBW Out Vs Cameron Green In 2nd Test Match Against Australia | VIDEO: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ ये बल्लेबाज, पूरी दुनिया ने देखी इसकी नासमझी



नई दिल्ली: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है और टीम दौरे की पहली जीत का इंतजार कर रही है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन अनोखा नजारा देखने को मिला है. पाकिस्तान की पारी के 23 वें ओवर में जिस तरीके से अजहर अली आउट हुए वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अजहर अली पाकिस्तान टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है लेकिन जैसे अजहर आउट हुए वो किसी बेवकूफी से कम नहीं था.
अजीबोगरीब तरीके से गंवाया विकेट
पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 23वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पेसर कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे. कैमरन ग्रीन जो अपनी पारी का पहला ही ओवर डाल रहे थे उन्होंने पहली ही गेंद छोटी और पटकी हुई डाली, अजहर इसे गेंद को छोड़ना चाहते थे लेकिन गेंद उनके शरीर पर टकराई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने LBW आउट करार दिया. अजहर ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े अब्दुल्ला शफीक के साथ काफी चर्चा की तब तक DRS लेने का समय भी निकल चुका था. उस समय पाकिस्तान के पास दो रिव्यू बचे हुए थे. 
नॉट आउट होकर भी आउट हुआ बल्लेबाज
अजहर अली ने आउट होने के बाद रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए. लेकिन रिप्ले देखने पर ऐसा लगा रहा था कि गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए गई थी. अजहर अगर रिव्यू ले लेते तो वे नॉट आउट होते लेकिन अजहर ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके आउट होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस जमकर मजाक भी बना रहे है.
इस तरह आउट हुए अजहर अली
Green gets Azhar after lunch. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/M161IxLr6s
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 15, 2022
LBW के लिए ICC का नियम
LBW के नियम के मुताबिक अगर गेंद ग्लव्स और बैट पर लगती है तो बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है. ग्लव्स और बैट को छोड़कर अगर गेंद शरीर के किसी भी पार्ट में लगती है और अंपायर को यह लगता है कि गेंद छूटने पर सीधे विकेट पर लग सकती थी, ऐसे में अंपायर बल्लेबाज को LBW आउट दे सकता है. लेकिन गेंद का लाइन में पिच होना भी जरूरी होता है. इस नियम के हिसाब से अजहर नॉट आउट थे लेकिन खुद की बेवकूफी की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों ही देशों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था, जो खराब पिच के कारण ड्रॉ रहा था. उस पिच की बहुत ही आलोचना हुई थी. दूसरा टेस्ट अभी कराची में खेला जा रहा है और तीसरा टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21-15 मार्च तक खेला जाएगा.  इसके बाद दोनों टीम के बीच 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला भी खेला जाना है. 




Source link

You Missed

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

Scroll to Top