Uttar Pradesh

UP में योगी सरकार 2.0 का एक्शन शुरू, मुख्तार के करीबी पर गिरी बड़ी गाज, जानें क्या हुआ



लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh News) जीतने के साथ ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपराधियों पर नए सिरे से कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के खिलाफ यूपी पुलिस (UP Police) ने एक्शन लिया है और उसका घर बुधवार को कुर्क कर लिया गया. एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्या के एक मामले की साजिश रचने का आरोप जुगनू वालिया पर है और इसी मामले में जुगनू वालिया फरार चल रहा है.
एडीसीपी सेंट्रल मिश्रा ने बताया कि आरोपी जुगनू पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा गया है. राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जुगनू वालिया का सरेंडर या गिरफ्तारी न होने पर विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए कोर्ट से आदेश लेकर जुगनू वालिया की चल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
बता दें कि 26 अक्टूबर की रात को थाना आलमबाग इलाके के चंद्रनगर में चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक रोमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो इसके तार जुगनू वालिया और उसके परिवार से जुड़ते हुए मिले, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुगनू वालिया के भाई और भतीजे को हत्या के इस मामले में जेल भेजा था. वहीं, तहकीकात के बाद जुगनू वालिया पर रोमी की हत्या की साजिश करने, आरोपियों को फ़रार कराने और साक्ष्य मिटाने के सबूत पुलिस को मिल रहे थे.
इसके बाद पुलिस ने जुगनू को मामले में आरोपी बनाने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया लेकिन जुगनू फरार हो गया. पुलिस ने जुगनू पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा. एक तय समय बीतने पर जुगनू के सरेंडर न करने पर आलमबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर बुधवार को जुगनू वालिया के आलमबाग, चंद्र नगर स्थित घर की कुर्की कर दी.
बताया जाता है कि जुगनू वालिया ख़ुद को माफिया मुख्तार अंसारी का क़रीबी बताकर लोगों को धमकाता रहा है. इलाके में सूदखोरी का धंधा करने वाला जुगनू वालिया मुख़्तार अंसारी का क़रीबी होने की वजह से प्रॉपर्टी के धंधे में भी उतर गया और कई विवादित संपत्तियों के मामले निपटाने में जुगनू का नाम सामने आता रहा है. दो साल पहले हुई एक हत्या के मामले में जुगनू जेल गया था और रोमी की हत्या के समय जुगनू ज़मानत पर चल रहा था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Crime News, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

कोहरा नहीं, बस चालक की इस गलती से हुआ मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा..प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी सच्चाई

Last Updated:December 16, 2025, 17:35 ISTप्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी…

Scroll to Top