नई दिल्ली: आईपील 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 26 मार्च को सीजन 15 का पहला मैच खेला जाएगा. इस बार का ये सीजन सबसे खास होने वाला है. सीजन 15 में 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी, इन टीमों के बीच 70 मैच देखने को मिलेंगे. सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन ने पूरे आईपीएल की तस्वीर ही बदल दी है. ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदल चुकी है, कई मैच विनर खिलाड़ी इस बार अपनी पूरानी टीमों के खिलाफ भी खेलते दिखाई देंगे. फैंस इस आईपीएल में अपनी कई मनपसंद जोड़ी को मिस करेंगे, कई खिलाड़ियों की जोड़ी अलग हो चुकी है जो इस बार साथ खेलती दिखाई नहीं देंगी.
डिविलियर्स के बिना खेलेंगे विराट
आरसीबी टीम के फैंस को कब कभी भी मैदान पर एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी आईपीएल में खेलती दिखाई नहीं देगी. विराट और डिविलियर्स की जोड़ी फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. ये दोनों 11 साल तक आईपीएल में साथ में खेले थे लेकिन इस बार विराट बिना डिविलियर्स के खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच ही हुई थी. इन दोनों ने नाबाद 215 रनों की साझेदारी की थी. इसके अलावा विराट और डिविलियर्स ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है.
धोनी और रैना की जोड़ी हुई अलग
इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना को रिटेन नहीं किया है और मेगा ऑक्शन में रैना को कोई खरीदार नहीं मिला था. कई समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की रीढ़ की हड्डी रहे सुरेश रैना और महेंद्र सिंह इस बार आईपीएल में एक साथ दिखाई नहीं देंगे. चेन्नई की टीम में सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी 12 साल तक साथ में खेले थे. मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर रैना आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और धोनी सबसे सफल कप्तानों में से एक. दोनों ने मिलकर टीम को कई बार चैंपियन भी बनाया था. लेकिन आईपीएल में रैना की वापस आने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है
वार्नर-राशिद खान भी हुए अलग
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार पांच साल तक साथ खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और अफगानिस्तान के राशिद खान भी इस बार अलग हो चुके है. फैंस को इस बार से ये जोड़ी एक दुसरे के खिलाफ खेलती दिखाई देगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद को अपने दम पर कई मैच जिताए है. आईपीएल इतिहास में डेविड वार्नर और राशिद खान पहली बार आमने-सामने होंगे. राशिद इस बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे और वार्नर को एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है.
पांड्या ब्रदर्स होंगे आमने-सामने
आईपीएल से क्रिकेट जगत में पहचान बनाने वाले पांड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी पहली बार आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे. दोनों भाई घरेलू क्रिकेट में भी एक साथ खेलते हैं लेकिन आईपीएल में अलग-अलग खेलते दिखाई देंगे. इस सीजन से पहले दोनों भाई मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. पांड्या ब्रदर्स आईपीएल डेब्यू से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन इस बाद मुंबई ने दोनों में से किसी पर भी दांव नहीं खेला था. हार्दिक गुजरात की टीम से खेलते दिखाई देंगे और क्रुणाल लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं.
Ace sculptor Ram V Sutar, creator of Statue of Unity, dies at 100
His career spanned several decades, earning him global recognition for his expertise in creating realistic sculptures. Among his…

