Sports

पिच के साथ ये क्या कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान? अंपायर से हो गई शिकायत, मच गई सनसनी| Hindi News



नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस कराची की पिच के साथ कुछ ऐसा करते नजर आए, जिसके लिए उनकी अंपायर तक से शिकायत हो गई. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उससे अचानक सनसनी मच गई.
ये क्या कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान?
हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अचानक पिच पर आए और ताबड़तोड़ हथौड़े बरसाने लग गए. कमिंस कुछ ज्यादा ही पिच को हथौड़े से पीट रहे थे. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
So @patcummins30 is Thor ? #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/kAn8oqtVWn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 15, 2022
अंपायर से हो गई शिकायत
दरअसल, पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान पिच की सतह पर कुछ दरार आ गई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हथौड़े से पिच की मरम्मत करने लगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पैंट कमिंस की अगुवाई में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे आई हुई है. पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 556 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 148 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 408 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 97 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके चलते पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 506 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी दो विकेट पर 192 रन बना लिए थे. ऐसे में मेजबान टीम को टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए अब 314 रनों की आवश्यकता है. खेल समाप्त होने तक बाबर आजम 102 और अब्दुल्लाह शफीक 71 रन बनाकर खेल रहे थे. बाबर ने सलामी बल्लेबाज शफीक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अबतक 171 रनों की नाबाद साझेदारी की है.




Source link

You Missed

Four killed, three injured as unidentified vehicle rams into stationary SUV in UP's Prayagraj
Top StoriesSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निश्चित नहीं होने वाले वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में टक्कर मारकर चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।

प्रयागराज: कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में धमाका मार दिया,…

Supreme Court seeks response of Centre, DGCA on PIL seeking independent probe into AI crash
Top StoriesSep 22, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट और डीजीसीए पर एआई के दुर्घटना में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के 12 जून के हादसे के संबंध…

Scroll to Top