Sports

virat kohli ipl 2022 rcb Faf du Plessis Harshal patel Wanindu Hasaranga may win ipl trophy for the kohli Royal Challengers Bangalore |Virat Kohli नहीं, ये 3 खिलाड़ी दिलाएंगे RCB को IPL खिताब! नाम सुनकर दहशत में दूसरी टीमें



नई दिल्ली: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं, उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाज दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं, वह अपनी कप्तानी में आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) टीम को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए. अब उनका ये अधूरा ख्वाब पूरा करने के लिए आरसीबी टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो आरसीबी टीम को पहली IPL ट्रॉफी दिला सकते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
आरसीबी टीम के वापस लौटा ये गेंदबाज 
पिछले सीजन आरसीबी टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें वहां केकेआर टीम से हार का सामना करना पड़ा था, प्लेऑफ तक ले जाने में हर्षल पटेल (Harshal patel) का अहम योगदान था. आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनकी लॉटरी लगी है. उन्हें आरसीबी टीम ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने खेमे में वापस बुलाया था. पिछले कुछ सालों में उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में इस बार वह आरसीबी को खिताब दिला सकते हैं. 
आरसीबी के पास है स्टार स्पिनर 
आरसीबी टीम ने अपने खेमे में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को जगह दी है. हसरंगा अपनी घातक गेंदों के लिए फेमस हैं, वह बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाने में माहिर खिलाड़ी हैं. 24 साल का ये स्पिनर किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. उन्हें आरसीबी टीम ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद था. हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर सभी को अपनी गेंदबाजी के बारे में बता दिया था. उन्होंने पूरी दुनिया में अपने खेल के दम अपना नाम बनाया है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही हैं. ऐसे में वह यहां पर कहर ढा सकते हैं.
कप्तान के ऊपर है रन बनाने की जिम्मेदारी 
आरसीबी टीम ने आईपीएल मेगा में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आतिशी ओपनर फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis)  को अपनी टीम में शामिल किया है. डुप्लेसिस जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इससे पहले फॉफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते थे, उन्होंने सीएसके को अपने दम पर चैंपियन बनाया था. उन्होंने पिछले सीजन अपने बल्ले का जौहर सभी को दिखाया था. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीमें खौफ में थीं. आईपीएल 2021 में उन्होंने 14 मैचों में 634 रन बनाए थे. ऐसे में इस बार आईपीएल 2022 में भी उनके बल्ले से आतिशबाजी देखना लाजिमी है. उन्हें आरसीबी टीम का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में उनके ऊपर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 



Source link

You Missed

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

“थकन कैसी, घुटन कैसी, चल अपनी धुन में…”, रिहाई के बाद आजम खान ने संभाला कार का स्टीयरिंग, वायरल हुआ अंदाज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 23…

Scroll to Top