नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अभी कुछ ही समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले धोनी की सीएसके (CSK) टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. उसके एक स्टार क्रिकेटर पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर भी चोटिल हैं और वह आईपीएल 2022 के पहले फेस से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में सीएसके टीम को एक और प्लेयर के बाहर होने से सदमा लगा है.
बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में सीएसके ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के स्टार ऑलराउंडर (All rounder) ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख रुपये में खरीदा था. ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया है. आखिरी वनडे मैच 23 मार्च को खेा जाएगा. इसके बाद वह आईपीएल से जुड़ेंगे, उन्होंने क्वारंटीन भी फॉलो करना है. जिसे देखते हुए वह वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. जबकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अभी तक टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है. हालांकि, अगर उन्हें टेस्ट के लिए चुना जाता है, तो 32 वर्षीय पांच मैच नहीं खेल पाएंगे. ये सीएसके टीम के लिए एक बड़ा सदमा है.
दीपक चाहर हुए बाहर
सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में स्टार गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोट लग गई, जिससे उन्हें आईपीएल के शुरुआती चरण से बाहर होना पड़ा. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आईपीएलल 2022 के पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ उतरना है. ऐसे में उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की कमी खल सकती है.
सीएसके ने चार बार जीती आईपीएल ट्रॉफी
महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो अपने दम पर टीम को पांचवीं ट्रॉफी दिला सकते हैं. धोनी ने अपने शांत और चतुर दिमाग से सीएसके टीम को कई मैच जिताए हैं. इस बार भी सीएसके टीम ने अपने पुराने धुरंधर प्लयेर्स पर ही भरोसा जताया है. पिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने पिछले कुछ सालों में साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है.
CBI registers case against ex-Punjab DGP, his wife in connection with their son’s death
CHANDIGARH: The Central Bureau of Investigation (CBI) has booked former Punjab Director General of Police Mohammad Mustafa, his…

