नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी मात दी. ये भारतीय टीम की घर में लगातार 16वीं जीत थी. कप्तान रोहित शर्मा की युवा फौज कमाल का प्रदर्शन कर रही है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसकी कमी खुद रोहित समेत पूरी टीम को कल रही थी. ये खिलाड़ी अकेले दम पर बड़े-बड़े मैच पलट देता है और टीम में उसकी वापसी से रोहित सेना और भी मजबूत हो जाएगी. टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि ये है कि ये खिलाड़ी टीम में वापस लौट रहा है.
वापस लौटेगा सबसे घातक खिलाड़ी
टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी क्रिकेट में फिर से वापसी करने वाला है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं. हार्दिक पांड्या बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचे हैं जहां वह अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे ताकि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी के लिए हरी झंडी मिल जाए.
फिटनेस ने खड़े किए सवाल
परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी लीग में अपनी टीम के लिए पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं. गुजरात टाइटन्स की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे. वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.’
कई सीरीज से रहे बाहर
बता दें कि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया के सबसे घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाहर हो गए थे. ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी खराब फिटनेस के चलते दिक्कतों में रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था और फिर साउथ अफ्रीका सीरीज और अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी दोनों सीरीजों से पहले इस ऑलराउंडर ने खुद कह दिया है कि वो कुछ समय तक खेल से दूर रहना चाहता है. हार्दिक बेशक फॉर्म के मामले में काफी कठिनाईयों से गुजर रहे हों, लेकिन टीम में उनका होना ही बहुत बड़ी ताकत माना जाता है.
जमकर कर रहे अब तैयारी
दरअसल हार्दिक (Hardik Pandya) फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्हें टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी बैटिंग भी खराब ही कर रहा था. इसलिए खुद हार्दिक ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई से कहा कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ समय की जरूरत है.
Over 100 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Air travel ground to a crawl at the nation’s busiest hub, Indira Gandhi International Airport (IGIA), on Friday…

