नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है. रोहित शर्मा की सेना ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 238 रनों से करारी मात दी. ये भारतीय क्रिकेट टीम की घर में लगातार 16वीं सीरीज जीत है. इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनको रोहित ने इस सीरीज का असली हीरो माना.
इस खिलाड़ी को रोहित ने माना बेस्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की गैर मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी थी जो उसने बखूबी निभाई और अनुभव के साथ उसमें और निखार आएगा. भारत ने दूसरा टेस्ट 238 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. रहाणे की जगह खेलने वाले अय्यर ने दूसरे टेस्ट में 92 और 67 रन बनाए. पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी उतरे थे.
रोहित ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह अच्छा प्रदर्शन रहा और मैने निजी तौर पर और एक टीम के रूप में इसका पूरा मजा लिया. हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे जो हमने की.’ व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘बतौर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा परिपक्व हुए हैं और वह निखरते जा रहे हैं. उनसे टीम को मजबूती मिली है और गेंदबाज के तौर पर भी उनमें सुधार आया है. वह चुस्त फील्डर भी हैं यानी पूरा पैकेज हैं.’
अय्यर को माना सबसे बेस्ट
रोहित ने कहा, ‘श्रेयस ने टी20 सीरीज वाला फॉर्म जारी रखा. उसे पता था कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने पर उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन उसने बखूबी निभाई.’ उन्होंने कहा, ‘ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है. खासकर इन हालात में. उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है.’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा, ‘जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है. अभी उसका लंबा करियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा. हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं. दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया.’
श्रीलंकाई कप्तान का शतक गया बेकार
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शतक जमाया लेकिन उनकी टीम हार गई. उन्होंने कहा, ‘हम मैच जीतते तो मुझें खुशी होती. मुझे पता है कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन हम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. गेंदबाजी में भी हमने काफी ढीली गेंदें डाली.’
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

