Sports

9999 से 99 तक… प्रसिद्ध कृष्णा बने नाइंटीज के ‘दुश्मन’, ये नंबर गेम देख थर्रा जाएंगे बल्लेबाज



India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट आधा खत्म हो चुका है. बल्लेबाजों की तिकड़ी ने इंग्लिश टीम को नाको चने चबवा दिए. जब बारी आई गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी कहर बनकर टूटी. कृष्णा के साथ ऐसा नंबर गेम चला कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज थर्रा जाएगा. उन्होंने स्टार हैरी ब्रूक को 99 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस नर्वस नाइंटीज के बाद साबित हुआ कि प्रसिद्ध कृष्णा नर्वस नाइंटीज के ‘दुश्मन’ साबित हुए हैं. इसके पीछे क्या गणित है आईए हम आपको समझाते हैं. 
स्टीव स्मिथ को दिया था जख्म
आईपीएल 2025 के टॉप विकेट टेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कृष्णआ को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. उन्होंने दिग्गज स्टीव स्मिथ को ऐसे समय पर आउट किया जब वह बड़ी उपलब्धि की दहलीज पर खड़े थे. स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरे करने से महज 1 रन से चूके थे. कृष्णा ने उन्हें 9999 पर आउट कर दिया था. 
हैरी ब्रूक को दिया दर्द
प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी ब्रूक को भी ऐसा ही कुछ दर्द दिया है. हैरी ब्रूक भारत के सामने रोड़ा बनकर अड़े हुए थे. वह शतक की दहलीज पर थे और 99 के स्कोर पर पहुंच चुके थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक तेज तर्रार बाउंसर ब्रूक को फेंकी जो आउट ऑफ कंट्रोल थी, बाउंड्री पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने उन्हें एक आसान कैच लपका. ब्रूक के विकेट के बाद इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG Test: जडेजा की चालाकी और सुदर्शन का कैच बना ‘पहेली’… क्या कहता है नया नियम? फील्डर हो जाएं सावधान
बुमराह-कृष्णा ने बरपाया कहर
इंग्लिश टीम ने भी अपना बैजबॉल अंदाज दिखाते हुए भारत के स्कोर की लगभग बराबरी कर ली थी. लेकिन अंत में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के सामने दीवार बने और 465 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. बुमराह ने पांच विकेट झटके जबकि कृष्णा ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितनी लीड लेने में कामयाब होती है. 



Source link

You Missed

Accused in 6-year-old's rape injured in shootout after attempting to escape custody in MP's Raisen

Scroll to Top