Uttar Pradesh

98th anniversary of yoga pm modi took pledge save water educate two poor daughters nodelsp – रात 12 बजे बाद काशी की गलियों में घूमे PM, कहा



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दो दिवसीय काशी दौरे के दौरान वाराणसी की गलियों से लेकर घाट और स्टेशन से लेकर एक एक कोने तक को निहारा. वे देर रात काशी की सैर पर निकले और उन्होंने इस दौरान कहा कि यहां का विकास देखकर ये साफ है कि देश के विकास का रोडमैप भी यहीं से निकलता है. वहीं दूसरी तरफ पीएम के दौरे ने यूपी का सियासी पारा बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे. वहां उन्होंने विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दो साल बाद हम विहंगम योग की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे तो क्यों न हम दो साल बाद के इस अवसर के लिए कुछ संकल्प लें.
इस मौके पर संकल्पों को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक संकल्प पानी बचाने को लेकर हो सकता है. हमें अपनी नदियों को, गंगा जी को, सभी जलस्रोतों को स्वच्छ रखना है. जैसे एक संकल्प हो सकता है- हमें बेटी को पढ़ाना है, उसका स्किल डेवलपमेंट भी करना है. अपने परिवार के साथ-साथ जो लोग समाज में जिम्मेदारी उठा सकते हैं, वो एक-दो गरीब बेटियों के स्किल डेवलपमेंट की भी जिम्मेदारी उठाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सद्गुरु सदाफलदेव जी ने समाज के जागरण के लिए विहंगम योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यज्ञ किया था. आज वह संकल्प बीज हमारे बीच एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने खड़ा है. हमारा देश इतना अद्भुत है कि यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई न कोई संत विभूति समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है. देश आजादी की लड़ाई में अपने गुरुओं और तपस्वियों के बलिदान को नमन कर रहा है.उन्होंने कहा कि जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो इससे पूरे देश के विकास का रोड-मैप भी बन जाता है. देश भर से आप काशी में अपनी श्रद्धा, विश्वास, उर्जा और असीम संभावनाएं लेकर आए हैं. जब आप काशी से जाएंगे तो बहुत कुछ लेकर जाएंगे. आज जब विदेश से लोग काशी में आते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सब बदला-बदला सा दिखता है.
काशी में विकास का लाभ पर्यटन के साथ-साथ कला क्षेत्र को भी मिलेगा. काशी के कौशल को नई ताकत मिल रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई सुविधाओं के साथ काशी मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल रात 12.30 बजे बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं अपनी काशी में जो काम चल रहा है, जो काम हुए हैं उन्हें दिखने निकल पड़ा था. काशी में कितने ही लोगों से मेरी बात हुई. स्टेशन का भी कायाकल्प हो चुका है. बनारस देश को नई दिशा दे रहा है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Narendra modi, Save water, Varanasi news, Yoga 98th anniversary, पीएम मोदी संकल्प



Source link

You Missed

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top