Last Updated:August 11, 2025, 00:24 ISTGhaziabad News : गाजियाबाद में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. इस बारे में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. कुछ ऐसा होने वाला है जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा. कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर ऑफिस का रास्ता अब होगा क्लियर, बनेगा नया फ्लाईओवर।गाजियाबाद. ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने रोजाना लगने वाले जाम से निपटने के लिए अब 98 करोड़ रुपये की लागत से नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. ये फ्लाईओवर राजनगर से शुरू होकर हापुड़ चुंगी चौराहा को पार कर उतरेगा और इसकी लंबाई लगभग 800 मीटर होगी. शहर के इस हिस्से में हर दिन सुबह और शाम जब स्कूल, ऑफिस और बाजार खुलते या बंद होते हैं, तब जाम की स्थिति बेकाबू हो जाती है. जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के सामने की सड़कें खासतौर पर इस समय पूरी तरह जाम रहती हैं.
जाम कम करने की रणनीति
बड़ी संख्या में स्कूली वाहन, ऑफिस के कर्मचारी और व्यापारी इन मार्गों से रोज गुजरते हैं जिससे यह इलाका ट्रैफिक हॉटस्पॉट बन चुका है. प्रशासन ने इस समस्या को समझने के लिए हाल ही में ट्रैफिक सर्वे कराया. सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहता है. इसी आधार पर शहर में जाम कम करने की रणनीति बनाई गई है. फिलहाल गाजियाबाद में PWD की 18 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें फ्लाईओवर और सड़कों के चौड़ीकरण की कई परियोजनाएं शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स में सेतु निगम भी बराबर की भागीदारी निभा रहा है.
इनको सबसे ज्यादा राहत
इन सभी के बीच सबसे अहम योजना यही नया फ्लाईओवर है, जो राजनगर, मेरठ रोड, हापुड़ रोड और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से आने-जाने वाले हजारों वाहनों का भार कम करेगा. हापुड़ चुंगी चौराहा जहां चारों तरफ से ट्रैफिक एक साथ जमा हो जाता है, वहां सबसे ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि PWD और सेतु निगम के साथ योजना को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसका डीपीआर शासन को भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से न केवल कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने का ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर भी वाहन चालकों को राहत मिलेगी.Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 11, 2025, 00:24 ISThomeuttar-pradesh98 करोड़ से दूर होगा गाजियाबाद का सिरदर्द, कलेक्ट्रेट और कमिश्नर को भी राहत