952 रन और टीम इंडिया का ‘कलंक’.. टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में कभी नहीं दिखेगा ऐसा अजूबा, सचिन-कुंबले भी रखेंगे याद

admin

952 रन और टीम इंडिया का 'कलंक'.. टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में कभी नहीं दिखेगा ऐसा अजूबा, सचिन-कुंबले भी रखेंगे याद



Unique Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर देखने को मिलता है. भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के रोमांच का शोर तेज है. लेकिन इस बीच हम आपको ऐसे टेस्ट मुकाबले से रूबरू कराने जा रहे हैं जो किसी अजूबे से कम नहीं है. शायद ही टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में ऐसा करिश्मा दोबारा किसी को देखने को मिले.Unique Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर देखने को मिलता है. भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के रोमांच का शोर तेज है. लेकिन इस बीच हम आपको ऐसे टेस्ट मुकाबले से रूबरू कराने जा रहे हैं जो किसी अजूबे से कम नहीं है. शायद ही टेस्ट क्रिकेट के भविष्य में ऐसा करिश्मा दोबारा किसी को देखने को मिले. सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज इस मुकाबले को शायद ही कभी भूल पाएं. 952 रन के टेस्ट की एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया पर कलंक है. 

कोलंबो का मैदान है गवाह

इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह कोलंबो का मैदान है. इस मैदान पर टीम इंडिया के टॉप गेंदबाज भी रहम की भीख मांगते दिख रहे थे. यह साल 1997 का मुकाबला है जब टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हुआ था. ये वो दौर था जब श्रीलंका के 4-5 दिग्गज बल्लेबाजों की तूती दुनियाभर में बोलती थी. श्रीलंका के दिग्गज घर में शेर की तरह दहाड़े. इस मुकाबले की एक ही पारी में में एक तिहरा शतक, एक दोहरा शतक, एक शतक और दो अर्धशतक देखने को मिल गए. 

सनथ जयसूर्या बन गए थे ‘अंगद’

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अंगद की तरह क्रीज पर जमे. उन्होंने लगभग साढ़े 13 घंटे बल्लेबाजी की और 340 रन पर अपना विकेट खोया. तीन दिन तक उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को दौड़ाकर पीटा. दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे रोशन महानमा भी जयसूर्या के रंग में दिखे. उन्होंने भी 225 रन की पारी खेल टीम इंडिया को नाकों चने चबवा दिए. इन दो विकेटों ने सांस दी थी कि धनंजय डि सिल्वा ने 126 रन ठोक दिए. 

ये भी पढ़ें… VIDEO: सब सिखाना पड़ता है… 9 विकेट लेने वाले सिराज यहां हुए ‘फेल’, आग की तरह फैला वीडियो

952 रन का महारिकॉर्ड

कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी 86 रन की पारी खेली और महेला जयवर्धने ने 66 रन ठोके. भारतीय टीम ने 8 गेंदबाज लगाए लेकिन एक-एक विकेट के लिए घंटो तरसी. श्रीलंका ने अपनी पारी को महज 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन पर घोषित किया. यह एक टेस्ट की पारी का सबसे बड़ा स्कोर है. पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था. मुकाबला अंतिम दिन ड्रॉ पर रुका. इस रिकॉर्ड से 1938 में बना इंग्लैंड का 903 रन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुआ. इसके बाद से कोई भी टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हुआ है. 

 



Source link