Sports

9031 इंटरनेशनल रन, 687 विकेट और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी; BCCI ने इस अंदाज में कपिल देव को दी जन्मदिन की बधाई| Hindi News



Kapil Dev Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का आज 65वां जन्मदिन है. कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव निखंज है. कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. बता दें कि कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था. कपिल देव ने 16 साल के करियर के दौरान 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले. कपिल देव ने वनडे में 3,783 रन बनाए और 253 विकेट लिए. टेस्ट में कपिल देव ने 5248 रन बनाए और 434 विकेट हासिल किए. 
BCCI ने इस अंदाज में दी कपिल देव को बधाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कपिल देव को उनके जन्मदिन पर बेहद खास अंदाज में बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (X) पर लिखा, ‘356 इंटरनेशनल मैच, 9031 इंटरनेशनल रन और 687 इंटरनेशनल विकेट और भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को शुभकामनाएं. टीम इंडिया के महानतम ऑलराउंडर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ भारत ने 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज जैसी ताकतवर टीम को हराकर खिताब जीता था. भारत में उसके बाद से ही क्रिकेट को बहुत लोकप्रिय मिली.
 (@BCCI) January 6, 2024

बैटिंग और बॉलिंग के महारथी
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बैटिंग दोनों में ही माहिर थे. कपिल देव अपनी कातिलाना गेंदबाजी की वजह से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते थे. कपिल देव ने भारत के लिए साल 1978 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी क्रिकेट मैच साल 1994 में खेला था. भारत के लिए कपिल देव ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5248 और 3783 रन बनाए हैं.
175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी
1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कपिल देव ने जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. कपिल देव इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम के बाद दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाते हैं. कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट और वनडे क्रिकेट में 253 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. कपिल देव 65 साल के हो चुके हैं और इन दिनों क्रिकेट से जुड़े अपने विचार दुनिया के सामने रखते रहते हैं.



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Scroll to Top