भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर अपना पर्सनल बेस्ट बनाया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. बेस्ट थ्रो के बावजूद, नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज छह में से पांचवें थ्रो तक नंबर एक पर थे, लेकिन छठे और आखिरी थ्रो में जूलियन उनसे आगे निकल गए.
नीरज चोपड़ा इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत के कामयाब और अमीर एथलीट्स में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ साल 2024 तक करीब 4.5 मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 38 करोड़ रुपये) है. नीरज चोपड़ा की वित्तीय सफलता मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली अच्छी खासी कमाई से प्रेरित है. भारत में क्रिकेटर्स के दबदबे के बीच नीरज चोपड़ा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विज्ञापन की दुनिया में नीरज चोपड़ा का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है.
लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर मिला प्रोमोशन
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा जिन्होंने भारत को कई पदक दिलाए हैं, उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर प्रमोट किया गया है. भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी से लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर प्रोमोशन होने के बाद, नीरज चोपड़ा का वेतन अपडेट किया गया है. डिफेंस डेटा के अनुसार, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मासिक वेतन सेवा के वर्षों और भत्तों को ध्यान में रखते हुए 1,21,200 रुपये से 2,12,400 रुपये के बीच होता है.
नीरज चोपड़ा के पास कई विज्ञापन ब्रांड मौजूद
नीरज चोपड़ा के पास स्पोर्ट्स किट ब्रांड नाइकी, स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड ऐप क्रेड जैसे विज्ञापन ब्रांड मौजूद हैं. इन तमाम कंपनियों के विज्ञापन से नीरज चोपड़ा खूब कमाई कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में Range Rover Sport, Ford Mustang GT, Toyota Fortuner और Mahindra Thar जैसी महंगी और आलीशान कारें शामिल हैं.
पानीपत के पास तीन मंजिला बंगले के मालिक
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के पास खंडरा में एक तीन मंजिला बंगले के मालिक हैं. बता दें कि जैवलिन थ्रो बहुत मुश्किल स्पोर्ट्स माना जाता है, जिसमें खिलाड़ी की फिटनेस का लेवल जबरदस्त होने की दरकार रहती है. नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं. साथ ही वह अपनी डाइट को लेकर बहुत सख्त भी हैं. नीरज चोपड़ा अपने शरीर में फैट को 10% तक बनाए रखने की कोशिश करते हैं. एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया था कि उनका सबसे पसंदीदा ब्रेकफास्ट ब्रेड ऑमलेट है, जो वह सप्ताह के किसी भी दिन खा सकते हैं. नीरज चोपड़ा लंच में दही और चावल के साथ दाल, ग्रिल्ड चिकन और सलाद लेते हैं. नीरज चोपड़ा ट्रेनिंग सेशन और जिम के बीच, वह सूखे मेवों, विशेष रूप से बादाम और फ्रेश जूस का सेवन करते हैं. नीरज चोपड़ा अपने डिनर में ज्यादातर सूप, उबली सब्जियां और फलों का इस्तेमाल करते हैं.