Uttar Pradesh

9 महीना, 14000 वाहन, 26500000 जुर्माना… लखीमपुर खीरी में 7 फीसदी बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चल रहा है. मगर, इसके बावजूद सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंताजनक है. नवंबर में चीनी मिलों के शुरू होते ही ओवरलोड गन्ना भरे ट्रकों की आवाजाही तेज हो गई. इससे सड़क पर खतरा और बढ़ गया है. इसी कारण परिवहन विभाग जहां एक ओर जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी ओर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

परिवहन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष अब तक यातायात नियम तोड़ने वाले 14,000 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, विभाग द्वारा पिछले 9 महीनों में 2 करोड़ 65 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. इसके बावजूद सड़क पर लापरवाही बरतते वाहन चालकों द्वारा मौत से आंख-मिचौली का खेल जारी है.

आंकड़े बताते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सड़क हादसों में 6.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है, जो विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव माना जा रहा है.

7 महीने में बड़ी कार्रवाईएआरटीओ शांति भूषण पांडे ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि अप्रैल से अक्टूबर के बीच परिवहन विभाग ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया. इस दौरान 753 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग सड़क हादसों की बड़ी वजह बन रही है, इसलिए इस पर रोक के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

9 महीनों में की गई कार्रवाईपरिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच निम्नलिखित मामलों में कार्रवाई की गई—

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर- 9,040 लोगों पर कार्रवाईकार में बिना सीट बेल्ट- 1,371 वाहन चालक पकड़े गएमोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर- 376 चालानबिना फिटनेस वाहन- 2,102 वाहन सीज/चालानबिना प्रदूषण प्रमाणपत्र- 1,101 वाहन चालक पकड़े गएबिना रेफर लेटर- 125 वाहन चालकबिना नंबर प्लेट- 986 वाहन चालकों पर कार्रवाई

ये आंकड़े बताते हैं कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन बड़ी मात्रा में हो रहा है, जो बढ़ते हादसों की प्रमुख वजह है.

एआरटीओ ने की अपीलएआरटीओ शांति भूषण पांडे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा आपकी पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अगर आप बाइक चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें. आपकी सुरक्षा आपके परिवार की सुरक्षा है. साथ ही उन्होंने चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने, मोबाइल का प्रयोग न करने और वाहन फिटनेस/प्रदूषण प्रमाणपत्र समय पर बनवाने की भी अपील की. लगातार जागरूकता अभियान और कार्रवाई के बावजूद सड़क हादसों में बढ़ोतरी विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. ओवरलोड गन्ना ट्रकों और नियमों की अनदेखी इन हादसों को और बढ़ा रही है. ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा केवल विभाग की ही जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

Source link

You Missed

Scroll to Top