नई दिल्ली: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी जैसा घातक ऑलराउंडर 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गया है. पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए इस घातक फिनिशर को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. अब पंजाब किंग्स टीम की ताकत और भी बढ़ गई है.
9 करोड़ में नीलाम हो गया धोनी जैसा ये घातक फिनिशर
ये खतरनाक फिनिशर और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान को धोनी जैसा घातक फिनिशर माना जाता है. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज को पिछले आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब IPL 2022 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को पंजाब ने 9 करोड़ में एक बार फिर हासिल कर लिया.
पंजाब की ताकत और भी बढ़ गई
शाहरुख खान ने 11 IPL मैचों में 21.85 की औसत से 153 रन बनाए हैं. शाहरुख खान के हुनर से सब वाकिफ हैं. पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को विजय हजारे ट्रॉफी जिताई थी. इस अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 40 लाख था, लेकिन IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शाहरुख खान 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गए.
बेहद खतरनाक है ये बल्लेबाज
6 फुट 4 इंच का यह खिलाड़ी छठे या सातवें नंबर पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फिनिशर की भूमिका अच्छे से अदा कर सकता है. इस खिलाड़ी की तुलना आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों से की जाती है. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का 20 ओवर्स की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले दो सीजन में स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा है.
DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
The intention behind the ruling given by a three-judge Supreme Court bench to remove all strays from hospitals,…

