Last Updated:August 19, 2025, 13:27 ISTUP Rojgar Mela: रामपुर में 22 अगस्त 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा. कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रा.लि. कंपनी ड्राइवरों की भर्ती करेगी. वेतन 22,000 रुपये और इंसेंटिव 10,000-30,000 रुपये. पंजीयन अनिवार्य.रामपुर में लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौकाअंजू प्रजापति/रामपुर: रामपुर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत सेवायोजन विभाग एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. यह मेला 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय पुरानी तहसील रामपुर में आयोजित होगा. इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवाओं को मौके पर ही नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. खासकर कैरम मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रा.लि. कंपनी को ड्राइवरों की बड़ी संख्या में जरूरत है.
कंपनी मुंबई में काम करने के लिए ड्राइवरों की भर्ती कर रही है. इसके लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 8वीं, 10वीं या इंटर तक की पढ़ाई और कार चलाने का वैध लाइट ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. कंपनी की ओर से ड्राइवरों को कई सुविधाएं दी जाएंगी. जैसे रहने की व्यवस्था, इंश्योरेंस और पीएफ साथ ही छुट्टियां, मुंबई जाने के लिए फ्लाइट टिकट की भी सुविधा है.
वेतन भी आकर्षक है ड्राइवरों को 22,000 रुपये सैलरी के साथ 10,000 से 30,000 रुपये तक इंसेंटिव मिलेगा. यानी मेहनत के हिसाब से कमाई और ज्यादा हो सकती है. चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू देने आएंगे. उन्हें अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लानी होगी.
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं का रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीयन होना अनिवार्य है. इसके लिए बेरोजगार अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर जाएं और Apply New Job में जाकर Active Rozgar पर क्लिक करें. यहां पर उन्हें सभी कंपनियों की जानकारी दिखेगी. जिस भी कंपनी में आवेदन करना हो वहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
सेवायोजन विभाग ने साफ कहा है कि रोजगार मेला पूरी तरह से मुफ्त है. अगर कोई भी कंपनी कॉल या एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से किसी भी तरह की फीस या पैसे की मांग करता है तो उसका भुगतान न करें. इसके अलावा यात्रा-भत्ता भी इस मेले में देय नहीं होगा. जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर हासिल करेंLalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 13:27 ISThomecareer8वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका…यूपी में यहां होने वाली है बंपर भर्ती