भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब जीत लिया है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के जूलियन वेबर से भी बदला पूरा कर लिया है. नीरज चोपड़ा ने कड़े मुकाबले में जूलियन वेबर को भी हरा दिया है. पेरिस डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया. 88.16 का थ्रो डालकर नीरज चोपड़ा की जीत पक्की हो गई. नीरज चोपड़ा सभी से आगे रहे और आखिर तक उन्होंने अपनी बढ़त को बरकरार रखा.
नीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास
नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर का थ्रो डाला. नीरज चोपड़ा का तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास फाउल रहा. नीरज चोपड़ा ने छठे प्रयास में 82.89 मीटर का थ्रो डाला. नीरज चोपड़ा के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी जूलियन वेबर 87.88 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा ने अपने 86.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने इस तरह एक तीर से दो निशाने लगाए.
जूलियन वेबर से लिया बदला
नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में जूलियन वेबर को हराकर उनसे अपना पुराना बदला भी ले लिया. जूलियन वेबर ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा को मात दी थी. जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने 91.06 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था. वहीं, नीरज चोपड़ा 90.23 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. जूलियन वेबर ने इसके अलावा 23 मई को जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज चोपड़ा को शिकस्त दी थी. जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर का थ्रो किया था.
लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर मिला था प्रोमोशन
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा जिन्होंने भारत को कई पदक दिलाए हैं, उन्हें हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर प्रमोट किया गया था. भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी से लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर प्रोमोशन होने के बाद, नीरज चोपड़ा का वेतन अपडेट किया गया है. डिफेंस डेटा के अनुसार, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मासिक वेतन सेवा के वर्षों और भत्तों को ध्यान में रखते हुए 1,21,200 रुपये से 2,12,400 रुपये के बीच होता है.
नीरज चोपड़ा इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत के कामयाब और अमीर एथलीट्स में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ करीब 4.5 मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 38 करोड़ रुपये) है. नीरज चोपड़ा की वित्तीय सफलता मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली अच्छी खासी कमाई से प्रेरित है. भारत में क्रिकेटर्स के दबदबे के बीच नीरज चोपड़ा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विज्ञापन की दुनिया में नीरज चोपड़ा का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है.
नीरज चोपड़ा के पास कई विज्ञापन ब्रांड मौजूद
नीरज चोपड़ा के पास स्पोर्ट्स किट ब्रांड नाइकी, स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड ऐप क्रेड जैसे विज्ञापन ब्रांड मौजूद हैं. इन तमाम कंपनियों के विज्ञापन से नीरज चोपड़ा खूब कमाई कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में Range Rover Sport, Ford Mustang GT, Toyota Fortuner और Mahindra Thar जैसी महंगी और आलीशान कारें शामिल हैं.
पानीपत के पास तीन मंजिला बंगले के मालिक
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के पास खंडरा में एक तीन मंजिला बंगले के मालिक हैं. बता दें कि जैवलिन थ्रो बहुत मुश्किल स्पोर्ट्स माना जाता है, जिसमें खिलाड़ी की फिटनेस का लेवल जबरदस्त होने की दरकार रहती है. नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं. साथ ही वह अपनी डाइट को लेकर बहुत सख्त भी हैं. नीरज चोपड़ा अपने शरीर में फैट को 10% तक बनाए रखने की कोशिश करते हैं. एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया था कि उनका सबसे पसंदीदा ब्रेकफास्ट ब्रेड ऑमलेट है, जो वह सप्ताह के किसी भी दिन खा सकते हैं. नीरज चोपड़ा लंच में दही और चावल के साथ दाल, ग्रिल्ड चिकन और सलाद लेते हैं. नीरज चोपड़ा ट्रेनिंग सेशन और जिम के बीच, वह सूखे मेवों, विशेष रूप से बादाम और फ्रेश जूस का सेवन करते हैं. नीरज चोपड़ा अपने डिनर में ज्यादातर सूप, उबली सब्जियां और फलों का इस्तेमाल करते हैं.
PM Modi highlights outcomes of visit
ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

