Sports

84 चौके.. 6 छक्के और 606 रन, खूंखार जोड़ी के सामने रहम की भीख मांगने लगे गेंदबाज| Hindi News



Unbreakable Cricket Records: सबसे तेज शतक से लेकर सबसे ज्यादा विकेट तक, क्रिकेट में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. लेकिन रणजी ट्रॉफी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसपर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है. 2 युवा बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए. दोनों ने मिलकर एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया जिसका टूटना दूर, बराबरी करना भी मुश्किल होगा. गोवा की तरफ से खेलते हुए दो बल्लेबाजों ने नाबाद ट्रिपल सेंचुरी ठोक डाली. विरोधी टीम के गेंदबाज 2 दिन तक पानी मांगते नजर आए. 
गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच
गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में गोवा की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे और अरुणाचल प्रदेश की टीम में जश्न की लहर सी उठ गई. लेकिन किसे पता था कि इसके बाद वे विकेट के लिए तरस जाएंगे. तीसरे नंबर के लिए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी देखने को मिली. स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने नाबाद ट्रिपल सेंचुरी ठोक गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. दोनों ने मिलकर 606 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की, कश्यप बाकले 300 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. वहीं, स्नेहल कौथंकर ने नाबाद 314 रन बनाए. 
दोनों ने लगाए 84 चौके
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 606 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर 84 चौके और 6 छक्के लगाए. कश्यप बाकले के बल्ले से 39 चौके और 2 छक्के निकले जबकि स्नेहल कौथंकर ने 45 चौके और 4 छक्के जमाए. महज 2 विकेट के नुकसान पर गोवा की टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 727 रन देखते ही बन रहे थे.
ये भी पढ़ें.. CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी कंट्रोवर्सी में कूदे शाहिद अफरीदी, अभी भी देख रहे अनोखे सपने, कहा- उम्मीद है मैं हर टीम..
फुस्स हुआ अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की टीम फुस्स साबित हुई. गोवा की तरफ बेबाक अंदाज में बैटिंग ही नहीं हुई बल्कि गेंदबाजी भी शानदार देखने को मिली. अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 84 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश फिसड्डी साबित हुआ. टीम ने 100 रन के भीतर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था.



Source link

You Missed

Dhankhar seeks Rajasthan MLA pension after VP resignation
Top StoriesAug 31, 2025

राजस्थान विधायक पेंशन के लिए धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद आवेदन किया

जयपुर: भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के महीने भर बाद, जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के…

न लागत, न ही मेहनत... इस काम से युवक बन गया मालामाल! घर बैठे कमा रहा लाखों
Uttar PradeshAug 31, 2025

कोई लागत नहीं, कोई मेहनत नहीं… इस काम से युवक बन गया मालामाल! घर बैठे कमा रहा बहुत पैसा, खरीद चुका कई प्लाट

बकरी पालन: रामपुर के सचिन अजीमनगर में बकरी पालन से सालाना चार से पांच लाख रुपये कमाते हैं…

Scroll to Top