हाइलाइट्सयनीसेक्स सलून की आड़ में चल रहे मसाज पार्लर पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने छापेमारी कीयूनिसेक्स पार्लर की आड़ में 800 रुपए में मसाज के नाम पर गंदा काम किया जा रहा थामेरठ. मेरठ की एक हाई-फाई रिहायशी कॉलोनी में यनीसेक्स सलून की आड़ में चल रहे मसाज पार्लर पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे डाला. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोप है कि इस पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था. यूनिसेक्स पार्लर की आड़ में 800 रुपए में मसाज के नाम पर गंदा काम किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक युवक और एक युवती को हिरासत में ले लिया। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया और अब जांच जारी है.पूरा मामला मेरठ के मोहनपुरी कॉलोनी की है, जहां पर गैलेक्सी यूनिसेक्स सैलून की आड़ में मसाज पार्लर चलाया जा रहा था. स्थानीय पार्षद उत्तम सिंह सैनी को पिछले काफी समय से इस बात की सूचना मिल रही थी. इसके बाद उसने योजना के तहत एक व्यक्ति को अंदर भेजा. जिसे अंदर जाकर 800 रुपए में मसाज ऑफर की गई. जिसके लिए पसंदीदा लड़की को चुनने का भी ऑप्शन दिया गया. इसी दौरान पार्षद भी पार्लर के अंदर पहुंच गया और फिर वीडियोग्राफी शुरू कर दी. पार्षद की माने तो छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कई युवक और युवतिया कमरों के अंदर थे, जो हंगामा होते ही भाग खड़े हुए.पुलिस की मौजूदगी में कई युवक और युवती वहां पकड़े गए, जिनसे पुलिस ने पूछताछ भी की. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने भी हंगामा कर दिया. भारी भीड़ के चलते पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. सीओ अभिषेक तिवारी की माने तो सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अब इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 06:34 IST
SC slams Uttarakhand over massive forest encroachment; orders eviction from vacant land
DEHRADUN: The Supreme Court of India has expressed severe displeasure over the widespread illegal encroachment and unauthorized occupation…

