Australia tour of West Indies: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त शुरुआत की है. उसने सीरीज के पहले दिन ही कंगारू टीम की हवा निकाल ली. वेस्टइंडीज के खौफनाक गेंदबाजों ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को पहली पारी में 180 रनों पर समेट दिया. इसमें उसके तेज गेंदबाजों को अहम योगदान दिया. पहले दिन उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज का सुनहरा दौर वापस आ गया. तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और कहर बरपा दिया.
सील्स का जबरदस्त स्ट्राइक रेट
वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार गेंदबाजी की. बारबाडोस में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सील्स ने महज 15.5 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान 60 रन देकर 5 विकेट ले लिए. इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा. इसी के साथ जायडेन सील्स ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 37.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 विकेट अपने नाम कर लिए. टेस्ट इतिहास में कम से कम 75 विकेट के साथ जायडेन सील्स से बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ जॉर्ज लोहमैन का ही नाम है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बीच अचानक हॉस्पिटल पहुंच गए भारतीय कप्तान, करवानी पड़ी सर्जरी, दिया हेल्थ अपडेट
खास लिस्ट में कुलदीप यादव
जॉर्ज लोहमैन ने जुलाई 1886 से जून 1896 तक इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट खेले, जिसमें 34.1 की औसत के साथ 112 विकेट अपने नाम किए. लोहमैन एक ही टेस्ट पारी में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का स्ट्राइक रेट 37.37 है, जबकि जॉन फेरिस का स्ट्राइक रेट 37.73 का है, लेकिन इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमश: 56 और 61 शिकार किए हैं.
हेड और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 56.5 ओवरों का ही सामना कर सकी. टीम महज 180 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया 22 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. ख्वाजा 128 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड ने 78 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 18 गेंदों में 28 रन जड़े.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का ‘मोस्ट वांटेड मुंडा’…इन 5 हसीनाओं से जुड़ा नाम, देखते ही दिल हारती हैं लड़कियां
सील्स के साथ जोसेफ ने बरपाया कहर
मेजबान टीम की ओर से जायडेन सील्स ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. शामार जोसेफ ने भी बखूबी उनका साथ दिया और कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया. जोसेफ ने चार विकेट लिए. बाकी इकलौता विकेट जस्टिन ग्रीव्स के नाम रहा. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन की समाप्ति तक 20 ओवर खेल चुकी थी. इस टीम ने अब तक 57 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क को दो, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक सफलता हाथ लग चुकी है.
The Jewelry Trend Celebs Are Making Big for 2025 Holiday Gifting – Hollywood Life
Image Credit: Brilliant Carats On recent Hollywood red carpets and off-duty street snaps, one detail keeps showing up:…

