Sports

8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस, जीत चुका है दो वर्ल्ड कप| Hindi News



IPL Star Cricketer: वर्ल्ड क्रिकेट का एक खतरनाक खिलाड़ी ऐसा है, जिसको 8 साल से क्रिकेट फैंस IPL में देखने को तरस रहे हैं. ये घातक खिलाड़ी 2 बार वर्ल्ड कप भी जीत चुका है. आईपीएल 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा. आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई रविवार को खेला जाएगा. एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा है, जो IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुनता है. 8 साल से ये धाकड़ क्रिकेटर एक भी IPL मैच नहीं खेला है. 8 साल से इस घातक खिलाड़ी को क्रिकेट फैंस IPL में देखने को तरस रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस
IPL ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को रातोंरात करोड़पति और अरबपति भी बनाया है, लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने पैसों की परवाह नहीं करते हुए पिछले 8 साल से खुद को आईपीएल से बचाकर रखा है. ये स्टार खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने साल 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. इस बार भी मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल 2023 से अलग रखा है. मिचेल स्टार्क ने IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुना है.
जीत चुका है दो वर्ल्ड कप
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के टीम में रहते ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले 8 साल से IPL को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने पिछले साल आईपीएल 2022 में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से तुरंत पहले अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. इस बार भी मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल 2023 से अलग रखा था. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने हमेशा आईपीएल में खेलने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को तरजीह दी है. 
IPL से आगे हमेशा देश को पहले रखा 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली थी. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे. मिचेल स्टार्क को साल 2014 के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8,88,000 डॉलर में खरीदा था. मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL में खेले थे. इसके बाद वह साल 2016 के आईपीएल सीजन में चोट के कारण नहीं खेले थे. इसके बाद RCB ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया. 
अभी तक आईपीएल में नहीं हो पाई वापसी 
साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिशेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन फिर स्टार्क ने IPL में खेलने से मना कर दिया था. साल 2019 में भी मिशेल स्टार्क ने चोट के कारण आईपीएल छोड़ दिया. साल 2020 में भी कई आईपीएल टीमों ने मिचेल स्टार्क में रुचि दिखाई थी, लेकिन फिर भी मिचेल स्टार्क ने आईपीएल छोड़ दिया. साल 2015 से अभी तक मिचेल स्टार्क की आईपीएल में वापसी नहीं हो पाई है. मिचेल स्टार्क ने IPL के 27 मैचों में 34 विकेट झटके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Centre eases COVID-19 testing rules for organ transplants, mandatory only for lungs
Top StoriesNov 13, 2025

केंद्र ने कोविड-19 टेस्टिंग नियमों में ढील दी, हृदय और लीवर ट्रांसप्लांट के लिए अनिवार्य नहीं, केवल फेफड़ों के लिए

कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों में बदलाव कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों…

Trump's zero tolerance meets China's Venezuela power grab amid sanctions
WorldnewsNov 13, 2025

ट्रंप का शून्य सहनशीलता चीन के वेनेजुएला के शक्ति हड़पने के बीच सैनक्शन

वेनेजुएला के मैडुरो ने अमेरिका पर ‘अनंत युद्ध’ शुरू करने का आरोप लगाया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मैडुरो…

Scroll to Top